लगातार चौथीं बार खेरोदा जैन मित्र मंडल उदयपुर के अध्यक्ष बनें बाबूलाल कोठारी


लगातार चौथीं बार खेरोदा जैन मित्र मंडल उदयपुर के अध्यक्ष बनें बाबूलाल कोठारी

सचिव सुरेश बड़ाला मनेानीत हुए

 
KHERODA JAIN MITR MANDAL

उदयपुर। प्रवासी खेरोदा जैन समाज का संगठन खेरोदा जैन मित्र मंडल, उदयपुर का चतुर्थ स्थापना वर्ष एवम स्नेहमिलन कार्यक्रम आज कालिका रिसॉर्ट, उमरडा में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी एडवोकेट पी एल मारू, एडवोकेट पी सी जैन ने सर्वसम्मति से बाबूलाल कोठारी को लगातार चौथी बार अध्यक्ष एवम् सुरेश कुमार बड़ाला को सचिन मनोनित चुना गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में वृद्धजन, प्रतिभावान छात्र, तपस्वी, लाभार्थी के साथ ही बाल पुरुस्कार एवम् प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में सुनील कोठारी, मनीषा लोढ़ा, अंकिता पोखरना के निर्देशन में सम्पन्न हुई। समाजसेवी अरविंद बड़ाला, दलपत सिंह जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका अदा की। संचालन दीपक कूकड़ा ने किया एवं अंत में धन्यवाद की रस्म सचिव सुरेश कुमार बड़ाला ने अदा की।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal