मोबाईल शीतल जल मंदिर का किया शुभारंभ

मोबाईल शीतल जल मंदिर का किया शुभारंभ

नानेश सेवा संस्थान की ओर से उदयपुर में पहली बार मोबाईल शीतल जल मंदिर

 
mobile sheetal jal mandir

उदयपुर 4 मई 2022। भीषण गर्मी को देखते हुए आम जन को ठंडा व शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए नानेश सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को मोबाईल शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।  

मोबाईल शीतल जल मंदिर का शुभारंभ ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, संस्थापक नाना लाल वया, महामंत्री गजपाल सिंह राठौड, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सुथार, जिलाध्यक्ष प्रभुलाल प्रजापत, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण खण्डेलवाल, अनिल अग्रवाल, यशवंत पालीवाल ने किया। 

नानालाल वया ने बताया कि उदयपुर में पहली बार मोबाईल शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया गया है। खुली जीप में 15 सौ लीटर क्षमता वाली स्टील की टंकी बनाई गई है जिसमें आर ओ (RO) का शुद्ध ठंडा पानी भर कर जहॉ अधिक भीड वाले इलाके होगे वहॉ इसके खड़ी कर दी जायेगी जिससे आमजन इसका लाभ उठा सकेगे। 

उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की मांग पर भी कार्यक्रमों में भिजवाई जायेगी। इस टंकी में 20 घंटे तक पानी ठंडा रहेगा।  इसमें चार टुटिया लगाई गई है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal