लायंस क्लब उदयपुर एलिट द्वारा सैटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर 6 में की गई दो मशीनें भेंट


लायंस क्लब उदयपुर एलिट द्वारा सैटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर 6 में की गई दो मशीनें भेंट

एक फोटो थेरेपी मशीन फॉर NBSU एवम् इलेक्ट्रिक ऑटो सक्शन मशीन क्लब के सहयोग से दी गयी

 

उदयपुर 10 जनवरी 2023। लायन्स क्लब उदयपुर एलिट के द्वारा प्रांतपाल के सानिध्य मे आज शाम 4:00 बजे सेटेलाइट हॉस्पिटल, हिरण मगरी से.6 मे एक फोटो थेरेपी मशीन फॉर NBSU एवम् इलेक्ट्रिक ऑटो सक्शन मशीन क्लब के सहयोग से दी गयी। जहाँ कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा सभी का स्वागत किया गया वहीँ प्रांतपाल द्वारा क्लब द्वारा किये गए इस कार्य की प्रशंसा की गयी। 

सेटेलाइट हॉस्पिटल के डॉक्टर विनीत सिंघल द्वारा मशीन की उपयोगिता के बारे मे सभी को जानकारी दी गयी की किस तरह इस मशीन से छोटे बच्चो की जान को  समय रहते बचाया जा सकता है। अधीक्षक डॉक्टर राहुल द्वारा सभी क्लब सदस्यो को बधाई एवम् साधुवाद दिया गया। अंत मे धन्यवाद अशोक चौधरी के द्वारा किया गया।  

उपरोक्त कार्यक्रम मे अध्यक्ष वंदना शुक्ला, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष राजकुमारी खाब्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला, एम जे एफ लायन विष्णु सुहालका, कैबिनेट सदस्य लायन अशोक चौधरी, शरद जैन, अरविंद जैन, ललित खाब्या, उमेश मेनारिया, अविनाश चौहान, कमलेश जैन, कैलाश केवलिया, रविंद्र कोठारी ने सहभागिता निभाई। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal