अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी में लायन विभूतियों को किया सम्मानित


अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी में लायन विभूतियों को किया सम्मानित

क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र सोमानी ने सेवा करने वाले सहयोगियों को किया सम्मानित

 
club

उदयपुर, 9 जुलाई। लायंस क्लब उदयपुर  की ओर से लायनेस्टिक वर्ष 2020- 22 में वर्ष पर्यन्त सेवा देने वाले क्लब साथियों को होटल रेडीसन ग्रीन में अंतराष्ट्रीय एवम मल्टीपल अवार्ड के साथ प्रसस्ति पत्र एवम पिन लगाकर सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र सोमानी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आई डी वी के लाडिया, मल्टीपल कौन्सिल अध्यक्ष एमजेफ लॉयन संजय भण्डारी, विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर लाखन पोसवाल थे वहीं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर विनय जोशी थे। आतिथ्यियों ने सभी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। होटल रेडीसन ग्रीन में आयोजित समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का क्लब सदस्यो का उपरणा, पगडी से सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात अध्यक्षीय अवार्ड में  लायन कीर्ति जैन, जगदीश हेडा, मदनलाल अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, संजय बांठिया, नरेंद्र जैन,ओमप्रकाश अग्रवाल जसवंत गन्ना,नरेंद्र सिंघवी, राजेन्द्र शर्मा, इकराम कुरेशी, दिनेश(टीनु) माण्डावत, राधेश्याम सोनी,विजय शर्मा,विशाल बाठिया, पियूष भन्साली, राकेश जोधावत, पिंकी माण्डावत, कुसुम सोमानी   को सेवा का के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार लायन डाक्टर विनय जोशी को सेवा के सफर में साथी के रूप में सम्मानित किया। (लायन ऑफ द इयर) साल भर के साथी सचिव लायन भगवती लोढा,कोषाध्यक्ष लायन विजयसिंह चपलोत को विषेश रूप से सम्मानित किया गया । समारोह के अन्त स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ ।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal