गाजे, बाजे के साथ धूमधाम से निकली भगवान महेश की शोभायात्रा


गाजे, बाजे के साथ धूमधाम से निकली भगवान महेश की शोभायात्रा

शोभायात्रा समापन पर आरएमवी में हुई 1500 दीपक की सामूहिक आरती
 
MAHESH NAVAMI

उदयपुर 9 जून 2022 । नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा गुरूवार को गाजे, बाजे, हाथी, घोडे़,बग्गी एवं उंटगाड़ी के साथ धूमधाम से महेश नवमी के अवसर पर भगवान महेश की आरएमवी स्कूल से शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा संयोजक प्रभात अजमेरा ने बताया कि आज शाम आरएमवी से भगवान महेश की शेाभायात्रा निकली। शोभायात्रा में बैण्ड बाजे, 1 हाथी, 3 बग्गी, 2 उंटगाड़ी, 5 घोड़े, शामिल थे। जिन पर समाजजन एवं महिलायें बैठी हुई थी। थेले पर भगवाल महेश की बड़ी तस्वीर के साथ महिलायें गीत गाते हुए चल रही थी। पुरूष सफेद वस्त्र एवं गले में पीला दुपट्टा डाले भगवान महेश के जयकारें लगाते हुए चल रहे थे।

MAHESH JAYANTI

अध्यक्ष अंकुर चेचाणी ने बताया कि शोभायात्रा आरएमवी से प्रारम्भ हो कर झीणीरेत चौक,धानमण्डी,तीज का चौक,देहलीगेट,बापूबाजार,सुरजपोल,अस्थल मन्दिर होती हुई पुनः आरएमवी स्कूल पंहुच 1500 दीपक के साथ सामूहिक महाआरती के साथ सम्पन्न हुई।

MAHESH NAVAMI

सचिव आशीष अजमेरा ने बताया कि इससे पूर्व आज प्रातःभगवान महेश पंचामृत से महाअभिषेक किया गया। कोषाध्यक्ष अमित मंत्री ने बताया कि जिसमें अनेक समाजजनों ने भाग लिया। तत्पश्चात आरमएवी में प्रातः 9 बजे महेश सेवा संस्थान द्वारा स्व.कृष्णकुमार काबरा स्मृति न्यास के सहयेाग से स्व.कृष्णकुमार काबरा की स्मृति में 26वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 102 लोगों ने रक्तदान किया। 

उपाध्यक्ष दीपक चेचाणी ने बताया कि संस्थान एवं न्यास द्वारा कलड़वास स्थित शिवशंकर गौशाला में गायों के लिये चारा एवं लपसी प्रदान की गई तथा बड़ी स्थित हॉस्पीटल में मरीजों को भोजन वितरण किया गया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal