उदयपुर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर कलेक्ट्रेट पर प्रर्दशन किया गया। असम के मुख्यमंत्री हेमंत सरमा द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर मंच में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करके अपमाजनक टिप्पणी करने पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ज़िला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र छात्राओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर तक असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा को गधे पर बिठाकर जूतों की माला पहना कर अपना रोष प्रकट करते हुए रैली निकली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जो अमर्यादित टिप्पणी की है उसको लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष है,एनएसयूआई शीघ्र ही अखिल भारतीय पर उग्र आंदोलन कर प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर हरीश पुरी गोस्वामी, मिहिर ओदिच्य, कीर्तिराज सिंह झाला, मूमल चुंडावत, मयंक डांगी, हंसराज सुवालका, रवि रेगर, विशाल वर्मा, दुष्यंत श्रीमाली, भावेश मेघवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज़िलाध्यक्ष हिमांशु पंवार ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री की ओर से की गई अभद्र भाषा का नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया पुरज़ोर तरीके से विरोध करती हैं। उन्होंने कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आप से मांग है कि मुख्यमंत्री द्वारा जल्द से जल्द माफी मंगवाई जाए। अन्यथा NSUI एवं कांग्रेस के समस्त संगठक संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दरअसल, असम के सीएम सरमा ने शुक्रवार को उत्तराखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी से सबूत मांगा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं?’
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal