जनजाति क्षेत्रों में नारायण सेवा संस्थान के प्रयास सराहनीय: बामणिया


जनजाति क्षेत्रों में नारायण सेवा संस्थान के प्रयास सराहनीय: बामणिया

3500 से अधिक आदिवासी बच्चे,बूढ़ों और माताओं को अन्न - वस्त्र वितरण एवं स्वास्थ्य सेवा

 
NR

उदयपुर,25 दिसम्बर। नारायण सेवा संस्थान की ओर से रविवार को  गोगुन्दा तहसील की जसवंतगढ़ पंचायत के हुलरिया बावजी स्थल पर विशाल निःशुल्क अन्नदान -वस्त्रदान एवं स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ। 
 

शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राज्य के जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के प्रसार के लिए इस तरह के प्रयासों को ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बताया।  उन्होंने लोगों से अपील की कि वे  स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति ज्यादा सावचेत रहे । नारायण सेवा संस्थान एवं सरकार के इस दिशा में प्रयासों का अधिकाधिक लाभ उठाएं। 
 

पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया ने कहा कि सेवा और संस्कार भारत की अपनी पहचान है। इस शिविर में विदेश से आए सेवाभावी प्रवासी भरत भाई सोलंकी और टीम इसकी साक्ष्य है। संस्थान ने पिछले साढ़े तीन दशक में जनजाति क्षेत्र में ऐसे शिविरों के माध्यम से जन जागरण की दिशा में बड़ा काम किया है। जननेता एवं समाज सेवी लालसिंह झाला ने कहा कि करीब 38 वर्ष पूर्व इसी जगह संस्थान ने पहला शिविर लगाया था, जिसमें उन्हें भी सेवा का मौका मिला था। विधायक प्रताप गमेती ने  कैलाश मानव के सेवा- समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि जन-जागरूकता की दृष्टि से संस्थान अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है, यह इसमें भाग लेने वालों पर निर्भर है कि वे बेहतर जीवनयापन के लिए इसका किस तरह उपयोग करते है।  अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी (यूएसए), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामणिया, गोगुन्दा उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़,समाज सेवी दिलीप जारोली, संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। 

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आदिवासी बंधु-बहिनों के स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दृष्टि से आयोजित इस शिविर में मजावड़ी,सेमटाल,खाखडी, ओबरा, मोकेला, सूरण, जसवंतगढ़, झाड़ोली आदि गांवों के 3500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि 500 लोगों को 25 क्विटल मक्का, 1000 बच्चों को स्वेटर,1000 स्त्री पुरुषों को कम्बल, धोती,साड़ियां, 450 से अधिक किशोर-किशोरियों को पेंट, शर्ट, कुर्ती, मौजे, शूज, चप्पल, साबुन, टूथपेस्ट-ब्रश बांटे गए व 100 से अधिक बच्चों के बाल-नाखून काटकर उन्हें नहलाया जाकर नए कपड़े पहनाए। स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण- शिविर में 560 स्त्री, पुरुष व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श देते हुए दवाइयां वितरित की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कनिका पारीक, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ रोहित अलरेजा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव जावरिया व फिजिशियन डॉ अक्षय गोयल ने सेवाएं दी।

ये अतिथि भी थे उपस्थित
ब्लॉक अध्यक्ष नारायण पालीवाल, भरत आमेटा, टीटू सुथार, ललित जोशी, सरपंच जसवंतगढ़ खुमानी देवी , सरपंच मोड़ी प्रहलाद सिंह, उपसरपंच राव मादड़ा योगेंद्र सिंह, मीना बेन,श्रीपाल गोयल (यूएसए ) आदि। धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने व्यक्त किया एवं संचालन महिम जैन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal