तृतीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव 2022 में राजस्थान को मिले चार पुरस्कार


तृतीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव 2022 में राजस्थान को मिले चार पुरस्कार

ईएमआरएस नेशनल कल्चरल फेस्ट 2022-23

 
award

उदयपुर 6 नवंबर। भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति एनईएसटीई के तत्वाधान में ईएमआरएस नेशनल कल्चरल फेस्ट 2022-23 का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आर्ट ऑफ़ इंटरनेश्नल सेंटर बैंगलोर में संपन्न हुआ।
 

फेस्ट में कुल 26 राज्यों के छात्र, छात्राओं व अध्यापकों ने भाग लिया। राजस्थान स्टेट ईएमआरएस के टीम मैनेजर मुकेश कुमार वैष्णव ने बताया कि राजस्थान ईएमआरएस के 72 सदस्यीय दल (जिसमें राज्य स्तर पर चयनित छात्र छात्राएं एवं अध्यापक) ने कुल 14 साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें ईएमआरएस बरनाला की छात्रा पूजा भारती मीणा ने सोलो सोंग ट्राइबल में दूसरा स्थान, ईएमआरएस सीमलवाडा के छात्र पवन खराड़ी ने इलोकुशन हिंदी जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही टीचर इवेंट म्युज़िक में ईएमआरएस जोटाना झाडोल के मुकेश कुमार वैष्णव ने वोकल सेमी क्लासिकल में पहला स्थान तथा इंस्ट्रूमेंटल में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal