नवधा और कल्पना परदेशी का एपीआरओ के पद पर चयन


नवधा और कल्पना परदेशी का एपीआरओ के पद पर चयन

परिवार की बेटी और बहू दोनों का चयन होने से अब पूरा परदेशी परिवार राजस्थान जनसंपर्क सेवा में कार्यरत होगा

 
PARDESHI

उदयपुर 10 जून 2022 । सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्व अनुपम परदेशी की पुत्री नवधा परदेशी एवं पुत्रवधू कल्पना परदेशी दोनों का एक साथ सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) के पद पर चयन हुआ है। 

स्व अनुपम परदेशी के पुत्र प्रवेश परदेशी पहले से ही राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी हैं एवं वर्तमान में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी उदयपुर के पद पर पदस्थापित होकर सेवाएं दे रहे हैं। परिवार की बेटी और बहू दोनों का चयन होने से अब पूरा परदेशी परिवार राजस्थान जनसंपर्क सेवा में कार्यरत होगा। इनका पूरा परिवार साहित्य लेखन एवं पत्रकारिता से जुड़ा रहा है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी के लम्बे समय से रिक्त चल रहे 76 पदों हेतु भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल को जयपुर में आयोजित की गई थी, जिसका अंतिम परिणाम गुरुवार सायं बोर्ड द्वारा जारी किया गया। 

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में लम्बे समय से एपीआरओ के पद रिक्त चल रहे थे। राज्य सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा समयबद्ध पूर्ण हो जान से अब एक ओर जहां विभाग में अधिकारियों की कमी की समस्या भी दूर हो पाएगी तो वहीं सरकार की जनकल्याणकारी गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने में भी मदद मिल सकेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal