उदयपुर 31 अक्टूबर 2022 । नॉर्थन जोन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन उदयपुर मंडल का 12वां त्रैवार्षिक मंडल सम्मेलन होटल पारस महल में आज संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में NZIEA के अध्यक्ष कोमरेड आर. सी शर्मा , NZIEA महासचिव कॉमरेड नवीन चंद एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर हेमेंद्र चंडालिया ने शिरकत करी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड एमएल सियाल द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में LIC वरिष्ठ मंडल प्रबंधक संजय कुमार द्वारा सम्मानित अतिथि के तौर पर शिरकत की और सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाये दी ।
इस कार्यक्रम में AIIPA के कॉमरेड एस.एस नंदवानी, बैंक फेडरेशन के महासचिव कॉमरेड पी.एस खींची, सीटू के जिलाअध्यक्ष राजेश शर्मा जी एवं अन्य आमंत्रित अतिथियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आज की वैश्विक परिस्थितियों एवं देश की धरोहर सरकारी उपक्रमों पर हो रहे कुठाराघात पर अपनी चिंता व्यक्त करी ।
सभी द्वारा LIC के निजीकरण पर अपनी तीक्षण प्रतिक्रिया देते हुए अपना कड़ा विरोध जताया और आने वाली अन्य पंजीकरण की नीतियों पर अपने विचार रखे । सभी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंडल कार्यकारणी को बधाई प्रेक्षित करी ।
कार्यक्रम में सभी शाखाओं से भारी संख्या में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष कॉ. महेश बदलानी, मंडल सचिव कॉ. अनूप जैन, मंडल उपाध्यक्ष कॉ. दिनेश भारती एवं को. आर. एन. डाड, मंडल सह सचिव कॉ. एस.एन शर्मा, कॉ. हेमंत सिंह, कॉ. वरुण मेहता, कोषाध्यक्ष कॉ. शाहिद हुसैन, कार्यालय सचिव कॉ. एम. एल. सालवी, ऑडिटर कॉ. नीरूपाल चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal