श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज का शपथग्रहण समारोह आयोजित

श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज का शपथग्रहण समारोह आयोजित

ऋषभ जसींगोत अध्यक्ष एवं अनिल मेहता ने महामंत्री के रूप में ली शपथ

 
jain samaj

उदयपुर। श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज बीस पंथ आमनाय क समाज का वर्ष 2022 का शपथग्रहण समारोह आज हिरणमगरी से. 11 स्थित आदिनाथ भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी,विशिष्ठ अतिथि महिला समृद्धि बैंक की अघ्यक्ष किरण जैन,तेरापंथ आमनाय समाज के अध्यक्ष योगेश अखावत,ग्लोबल महासभा के अध्यक्ष जमनालाल हपावत, शपथ प्रदाता भारतीय वन सेवा अधिकारी आर.के.जैन थे जबकि अध्यक्षता सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शान्ति लाल वेलावत ने की।

इस अवसर पर पारस सिंघवी ने कहा कि शांति की राह पर चलने वाले जैन समाज को अब एकजुट होने की आवश्यकता है। शांति से हर समस्या का हल संभव है लेकिन शांति के साथ एकजुटता दिखाना भी आवश्यक है। 

इस अवसर पर उन्होने समाज के अध्यक्ष बनें ऋषभ जसींगोत व महामंत्री अनिल मेहता को शपथ दिलायी तत्पश्चात आर.के. जैन ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव कमलेश लोलावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल नाथूत, उपाघ्यक्ष फतहलाल कुर्डिया, शेखर कुणावत, अजित मानावत, लोकेश लोलावत, लक्ष्मीलाल सिपरिया, विनीता हिंसावत, रेखारानी रटोडिया, भूपेन्द्र संगावत, कल्याण कुणावत, चंद्रप्रकाश टीमरवा, अनुराधा गोदावत, अशोक भदावत, कमलेश सिपरिया, अनिल सिपरिया, राजेश गामडिया को शपथ दिलायी। मुख्य सलाहकार मंडल 2022 के रूप में शांतिलाल भोजन, मांगीलाल नावडिया, सुरेश हिंसावत, चांदमल गामडिया, सत्येंद्र टीमरवा को सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ऋषभ जसींगोत ने कहा कि अपने इस कार्यकाल के दौरान समाज के निर्माणाधीन भवन पूर्ण कर इसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जायेगा। मण्डी की नाल स्थित नोहरे का कायाकल्प किया जायेगा। समाज में वृद्धजनों एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

वृद्धजन सम्मान समारोह- इस अवसर पर वृद्धजनों का सम्मान समारोह की शुरूआत की गई। जिसके तहत टेकचंद  सलावत, शकुन्तला लोलावत, श्रीमती व श्री राजमल लोलावत, मोहनदेवी कुणावत को पारस सिंघवी व शान्तिलाल वेलावत ने उपरना ओढ़ा कर सम्मानित किया।

समारोह में बोलते हुए महामंत्री अनिल मेहता ने कहा कि बीसपंथ समाज के तीनों घटकों को एक मंच पर आकर का परिचय सम्मेलन एवं मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।

समारोह को सबोधित करते हुए जमनालाल हपावत, शान्तिलाल वेलावत, किरण जैन, योगेश अखावत, आर.के.जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोनिका जैन ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत में समाज की नन्हीं बालिकाओं ने गीत पर संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति दी। 

समारोह में समाज के वरिष्ठजन महेन्द्र टाया, डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, देवेन्द्र छाप्या, अशोक शाह, पूर्व अध्यक्ष सुमतिलाल दुदावत को सम्मानित किया। समाज को अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान दिये गये अपूर्व सहयोग के कारण नव निर्वाचित कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों ने सुमतिलाल दुदावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिसका वाचन महामंत्री अनिल मेहता ने किया। अंत में आभार अनिल मेहता ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal