आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति का पोस्टकार्ड अभियान

आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति का पोस्टकार्ड अभियान

अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को प्रेषित किये पोस्ट कार्ड

 
pensioner

आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति उदयपुर, राजस्थान परिवहन निगम सयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, जावर मजदूर संघ एवं न्यू पेंशन स्कीम के राजकीय कर्मचारी के सयुक्त तत्वाधान में सेवानिवृत्त पेंशनर एवं कार्यरत कर्मचारियों की बैठक केंद्रीय बस स्टैंड पर आयोजित की, बैठक में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधान मंत्री महोदय को पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत पोस्ट कार्ड प्रेषित करते हुए पेंशनरों की व्यथा को समझ अतिशीघ्र उचित निराकरण करने हेतु निवेदन किया । 

राणावत ने बताया कि इस अभियान के तहत देशभर  के 67 लाख पेंशनर पोस्ट कार्ड लिखकर अपनी माँगो का प्रधानमंत्री को अवगत करवा रहे है । उन्होंने कहा कि भारत के 67 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स जिन्होंने प्रति माह 30 से 35 वर्ष के सेवाकाल में पेंशन फंड में जमा करवाए, जिसका आज का मूल्य रु. 15 से 20 लाख है जबकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा के लिए केवल मात्र 500 से 3000 रुपये पेंशन प्राप्त कर रहे है । सरकार गंभीरता से अति अल्प भोगी पेंशनरों की व्यथा को देखते हुए अविलंब समाधान प्रदान करे ।

बैठक में ताहिर हुसैन, पुष्करराज, दिनेश उपाध्याय, नरेंद्र मेहता, उमेद सिंह दुलावत, डूंगर सिंह कुमावत, भगवतीलाल, सुमति लाल जैन, ताराशंकर, नानालाल पालीवाल, महेंद्र पाल सिंह चौहान, ओम प्रकाश शर्मा, संतोष कुमार दुबे, सोहनलाल खींची, किशनलाल आचार्य, रूपलाल कामलिया, भगत राम कन्हैया लाल वर्मा, दुर्गाशंकर, मदन लाल कोठारी, कैलाशचंद्र, देवी लाल कलाल, नारायण लाल लोहार, बृजमोहन, शंभू लाल, मोहनलाल शर्मा, भूपेंद्र कुमार माली, भंवरलाल कोठारी, हरीश गौड़ के साथ आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति, राजस्थान परिवहन निगम सयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, जावर मजदूर संघ एवं न्यू पेंशन स्कीम के 100 से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal