स्वर्गीय प्रवीण भटनागर की देह का हुआ दान


स्वर्गीय प्रवीण भटनागर की देह का हुआ दान

स्वर्गीय भटनागर आबकारी विभाग में केमिस्ट और बार कौंसिल के सदस्य भी थे

 
praveen bhatnagar

उदयपुर 28 मार्च 2022। जिले में चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों के शोध एवं अध्ययन की सुविधा देकर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए किए जाने वाले देहदान की परंपरा अब प्रारंभ हो गई है। सोमवार को एक ऐसे ही प्रकरण में शहर की एक पुण्यात्मा के मरणोपरान्त देहदान कर समाज को प्रेरणा व सेवा का संदेश दिया गया।  

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को शहर के  ‘प्रतीक्षा‘ दुर्गानर्सरी रोड निवासी प्रवीण भटनागर सुपुत्र स्व.गोविंद स्वरूप भटनागर के पार्थिव शरीर को उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी पत्नी श्रीमती हर्षराजे ने मेडिकल छात्रों के अध्ययन एवं शोध के लिए विभाग को प्रदान किया। स्वर्गीय भटनागर आबकारी विभाग में केमिस्ट और बार कौंसिल के सदस्य भी थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal