गुलाब बाग में अमृत्म आरओ प्लान्ट का लोकार्पण


गुलाब बाग में अमृत्म आरओ प्लान्ट का लोकार्पण

उदयपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा लगाया गया आरओ प्लान्ट

 
amritam r o plant

उदयपुर 3 अप्रेल 2022 । उदयपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन एवं नगर निगम उदयपुर द्वारा गुलाब बाग में सरस्वती लाइब्रेरी के सामनें निशुल्क अमृतम आरओ युक्त ठंडा जल प्लान्ट का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक, विशिष्ठ अतिथि उपमहापौर पारस सिंघवी, उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी एवं उत्प्रेरक चन्द्र सिंह कोठारी थे जबकि अध्यक्षता ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत मेवाड़ की शान पगड़ी एवं उपरना ओडा कर किया गया। अध्यक्ष गणेश अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उन्होंने बताया कि एसोसिएशन समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है।
सचिव तुषार जैन ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पूर्व में फतहसागर लगाया गया आरओ प्लांट अनवरत रूप से चालू है एवं आज गुलाबबाग में गुलाबचंद कटारिया की प्रेरणा से दूसरा आर ओ प्लांट चालू किया गया है। 

इस प्लान्ट के लगने से गुलाब बाग में आने वाले हजारों शहरवासी एवं पर्यटक इस आरओ का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है एवं सदस्यों के लिए कई तरह के कैंप का आयोजन करता रहता है चाहे वो मेडिकल कैंप हो या वेक्सिनेशन कैंप हो या कोई सरकारी कार्य कराने के लिए कैंप हो ।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि महेश त्रिवेदी ने बताया कि एसोसिएशन ने जो कार्य किया है वो काबिले तारीफ है। समय समय पर इसके संचालन हेतु ध्यान देने एवं इसके संचालन अनवरत रूप से करने के लिए सुझाव दिए। उपमहापौर पारस सिंघवी ने एसोसिएशन को इस कार्य को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन को बधाई दी एवं एसोसिएशन को कोई पार्क एवं कोई चौराहा गोद लेने के लिए कहा ताकि उदयपुर शहर को हर नजरिए से सुंदर बनाया जा सकें।

मुख्य अतिथि गोविंद सिंह टांक ने बताया कि यह बहुत बड़ी बात है कि एसोसिएशन द्वारा यह काम किया गया जिसकी बहुत ही जरूरत थी एवं उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह इस कार्य में एसोसिएशन का एक भी पैसा नहीं लगा, एवं इसमें बहुत से सदस्यों ने सहयोग करके इसकी स्थापना की है। कार्यक्रम के अध्यक्ष फूल सिंह मीणा ने बताया कि एसोसिएशन ने प्यासे को जल पिलाने का कार्य का जिम्मा उठाया है वो बहुत ही अच्छा कार्य है एवं उसके लिए एसोसिएशन बधाई की पात्र हैं।  

एसोसिएशन के सलाहकार एवं पूर्व महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि एसोसिएशन  उदयपुर में सबसे बड़ा संगठन है एवं उदयपुर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन उदयपुर के लिए हर समय किसी भी कार्य के लिए तैयार रहती हैं।

लोकार्पणकर्तां गुलाबचंद कटारिया ने एसोसिएशन का शुक्रिया कहा कि एसोसिएशन ने उनके कहने पर गुलाबबाग में आरओ प्लांट की स्थापना की। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा लगाया गया फतहसागर वाला आरओ प्लांट अब तक लाखो लोगो की प्यास बुझा चुका है एवं किसी की प्यास बुझाना सबसे बड़ा काम हैं। उन्होंने बताया कि वो एसोसिएशन के मेहमान नहीं अपितु एसोसिएशन के एक सदस्य ही है एवं एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद एवं साधुवाद किया।  

अन्त में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बसंत जैन ने सभी पधारे हुए अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया एवं आश्वस्त किया कि एसोसिएशन समय समय पर ऐसे कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण  दक ने किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक भीमंदास तलरेजा, मनोहर वर्मा, संजय नलवाया, विनोद जैन, विनय मोगरा, गुरप्रीत सिंह, राजेंद्र जैन, मुकेश हिंगड़़, दिलीप भदादा, महावीर जैन, रविन्द्र पारख, दिलीप नागदा आदि सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal