उदयपुर 10 अगस्त 2022 । 62 बटालियन मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल कविता बड़गाँव आइकॉनिक सिटी उदयपुर राजस्थान में योगेंद्र सिंह राजावत उप कमांडेंट ओर रविन्द्र कुमार शर्मा उप कमांडेंट और BSF के जवानों के साथ मारवाड़ी युवा मंच, सीडलिंग स्कूल, और मीरा गर्ल्स छात्रावास ट्रबल एरिया की बालिकाओं व वेदांक समिति के द्वारा रक्षा बंधन का पर्व मनाया।
स्कूल व छात्रावास की बालिकाओं व बच्चों, महिलाओं ने जवानों को रक्षासूत्र बाँधा, वेदांक समिति की महिलाओं ने वेदीक मंत्रो का उच्चारण करते हुए राखी बाँधी, आरती ओर देश भक्ति गीत भी सुनाये वीरों को।
सभी बहनों ने राखी बाँध हमारे देश के वीर सपूतो को, रविन्द्र कुमार शर्मा उप कमांडेंट ओर योगेंद्र सिंह राजावत मौजूद रहे। BSF की तरफ से बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गयी। BSF कैम्पस मे.मंच की तरफ़ से दुर्गा राजपूत, राजश्री वर्मा, कमला गुर्जर, प्राची सिंह, निष्का वर्मा, चितरक्षि वर्मा का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal