सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान


सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान

केन्द्रीय मंत्री अठावले की प्रेसवार्ता

 
RAMDAS ATHAVLE

उदयपुर, 6 जून 2022 । जिले की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने अपराह्न में जिला परिषद सभागार में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया और केन्द्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया।

अठावले ने प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 1,22,192 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,21,290 आवासों की स्वीकृतियां जारी करने की जानकारी दी और बताया कि 1,16,096 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हुए और अब तक 95.01 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित हुई। 

उन्होंने जिले में 325 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के बारे में बताया और कहा कि जिलेभर में कुल 13,100 के लक्ष्य के विरुद्ध स्वच्छ भारत मिशन मद से 9827 व्यक्तिगत शौचालय निर्मित हुए है और इस माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना की जानकारी दी और बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थी एक ही राशन कार्ड से पूरे देश में कहीं भी खाद्यान्न प्राप्त कर सकतें हैं। इस हेतु सभी लाभार्थियों के राशन कार्ड की आधार से सीडिंग कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में उज्जवला योजनान्तर्गत कुल 3 लाख 82 हजार 949 गैस कनेक्शन वितरित किये गए है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उदयपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 910.25 करोड़ रुपए के लोन की स्वीकृति की जानकारी दी और बताया कि 898.42 करोड़ के लोन लाभार्थियों को जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले के 2492 में से 794 गांवों में कार्य स्वीकृति और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 78,745 लाभार्थियों को 32 करोड़ 18 लाख 4 हजार रुपए दिए जाने की भी जानकारी दी। 

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में दी गई राहत के बारे में भी बताया और जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे भारत सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal