राजस्थान सरकार द्वारा कलेक्ट्री परिसर में जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संचालन के लिए कक्ष आवंटित


राजस्थान सरकार द्वारा कलेक्ट्री परिसर में जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संचालन के लिए कक्ष आवंटित

संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने सोमवार को अपरान्ह 12.15 पर कक्ष में पदभार ग्रहण किया

 
pankaj kumar sharma

राजस्थान सरकार द्वारा कलेक्ट्री परिसर में जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संचालन के लिए कक्ष आवंटित किया गया, जिसमें महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने सोमवार को अपरान्ह 12.15 पर कक्ष में पदभार ग्रहण किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रातः 11.00 बजे शांति आनंदी स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेस नेता तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति गीतों के साथ पद-यात्रा निकाली गई। पदयात्रा कोर्ट चौराहा पर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला परिषद कार्यालय पहुंची। जहां पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने रैली को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया। 

pankaj kumar sharma

शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला देहात कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष लाल सिंह झाला व पूर्व विधायक सज्जन कटारा ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इन नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज कुमार शर्मा को तिरंगा उपरना, गांधी टोपी एवं सूत की माला पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया एवं उन्हें महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने के लिये शुभकामनाएं दी। 

शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया और कहा कि महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये उन्होंने राज्य में पहली बार सरकारी स्तर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय गठित किया। इस तरह का निदेशालय गठित करने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य है। जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, शांति एवं अंहिसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का आभार व्यक्त करते हुये शर्मा ने कहा कि जिला परिसर में निदेशालय प्रकोष्ठ कार्यालय स्थापित होने से महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य आसान हो जाएगा।

pankaj  sharma

कार्यक्रम में पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुये कहा कि आज देश में सभी समाजों एवं वर्गों के बीच एकता और सद्भाव की मेहती आवश्यकता है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर ही संभव हो सकती है।

पंकज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम से पूर्व देत्य मगरी स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरजा व्यास एवं गोवर्धन विलास स्थित कांग्रेस कार्य संचालन समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के निवास स्थान जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ गिरिजा व्यास एवं रघुवीर सिंह मीणा ने शर्मा को सूत की माला एवं तिरंगा उपरना पहनाकर उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे गये कार्य में सफलता का आशीर्वाद दिया। 

कार्यक्रम में 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, पीसीसी सदस्य सुरेश सुथार, सत्यनारायण मंगरोरा, शारदा रोत, मधु सालवी, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, अजय सिंह, मोहम्मद नासिर खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव सुहालका, दिपांकर चतुर्वेदी, खूबीलाल मेनारिया, के.जी मुन्दड़ा, डाॅ कल्याण सिंह राव, मोहम्मद रियाज खान, विनोद पानेरी, विष्णु शर्मा हितैषी, गोपाल नागर, अजय पोरवाल, बतुल हबीब, शंकर चंदेल, मदन बाबरवाल, संजय मंदवानी, विनोद जैन, नवल सिंह चुण्डावत, महेश धनावत, उमेश शर्मा, सुनील दाधिच, महेन्द्रसिंह देवाड़ा, विदुशेखर त्रिवेदी, बंसीलाल पालीवाल, वल्लभनगर सलूंबर धरियावद गोगुंदा सहित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के आठों ब्लॉक संयोजक, सहसंयोजकगण, कांग्रेस एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक सुधीर जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के उपरांत पंकज कुमार शर्मा ने अशोक नगर स्थित स्वतंत्रता सेनानी गृहमंत्री गुलाब सिंह शक्तावत, हनुमान प्रसाद प्रभाकर, माणिक्य लाल वर्मा, रोशनलाल शर्मा एवं दुर्गा नर्सरी स्थित पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मोहनलाल सुखाड़िया की समाधि स्थल पर पूर्व जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया ने शर्मा को उपरणा व सूत की माला पहनाकर आशीर्वाद स्वरूप कहा मुझे खुशी है पंकज कुमार शर्मा शुरू से सुखाड़िया परिवार के सदस्य रहे और आगे भी सदस्य रहकर कार्य करते रहेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal