उदयपुर 23 मार्च 2022 । भारत माता के वीर सपूतों शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को पुष्प चढ़ा और दीप प्रज्वलित कर उदयपुर के विभिन्न संगठनों और संस्थाओ द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
बार एसोसिएशन उदयपुर के तत्वधान में शहिद भगत सिंह जी पुण्य तिथि एवं कोरोना में दिवंगत हुए अधिवक्ताओं की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव भूपेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि आज बार एसोसिएशन उदयपुर एवं एडवोकेट महावीर प्रसाद शर्मा के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था उक्त दान शिविर में 87 जनों ने रक्तदान कर रक्तवीर बने। रक्तदान शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीम सुबह 10:00 बजे से एवं 2:30 बजे तक रक्तदान शिविर चला उक्त शिविर में जिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री भुवन जी गोयल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयपुर एवम् न्यायिक अधिकारीगण ने शिरकत कर रक्तदान किया।
उक्त रक्तदान शिविर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजा शंकर मेहता, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बाफना, सचिव अजय आचार्य वित्त सचिव डॉ सैयद रिजवान रिजवी पुस्तकालय सचिव पंकज जैन सहव्रत सदस्य रजनीश जी चित्तौड़ा, यशवंत सिंह शक्तावत, आशीष कुमार कोठारी, के साथ कई अधिवक्ताओं ने उक्त रक्तदान शिविर में सहयोग करते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करवाया।
विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाईयों द्वारा शहीद दिवस मनाया गया और भारत माता के वीर सपूतों शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को पुष्प चढ़ा और दीप प्रज्वलित कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विज्ञान महाविद्यालय के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रोफेसर के बी जोशी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एस के गांधी, डॉ पी एस राणावत ने अपने विचार प्रकट किये।
विद्याथिर्यों ने भी शहिदों की याद में देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण और कविता के रूप में अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया। इसी अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय आज़ादी के महानायक था। विज्ञान महाविद्यालय की पूर्व की दो इकाईयों के साथ साथ नवनिर्मित तीन अन्य इकाईयों के साझा तत्वावधान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकम अधिकारी डॉ गिरिमा नागदा, डॉ तृप्ता जैन, डॉ अविनाश मारवाल, डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा और दीप्ति श्रीमाल उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा में 140 स्वयंसेवकों ने तथा 45 प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।
शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 91 वे शहादत दिवस पर वामपंथी पार्टियों, जनवादी संगठनों द्वारा टाउन हाल से सूरजपोल, भट्टा, कॉमर्स कॉलेज होते हुए सेवाश्रम चौराहा- आयड़ पुलिया स्थित भगत सिंह की मूर्ति तक दुपहिया वाहन रेली निकाली। इसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद , पूंजीवाद मुर्दाबाद, समाजवाद ज़िंदाबाद और शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाये गए।
भाकपा( माले) के राज्य कमिटी सदस्य कामरेड शंकरलाल चौधरी ने कहा कि भगत सिंह को आज याद करने का मतलब उन विचारों पर मनन करना है जो भगत सिंह और उनके साथी क्रांतिकारियों को साम्राज्यवाद के खिलाफ अनवरत संघर्ष में उतरने को प्रेरित कर रहे थे।
सीपीएम के जिला सचिव राजेश सिंघवी ने कहा भगतसिंह और उनके संगठन हिंदुस्तान सोसलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के साथियों के उद्देश्य किसी देश अथवा व्यक्ति के द्वारा दूसरे देश अथवा व्यक्ति शोषण का खात्मा कर एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना का सपना था। भाकपा के हिम्मत छंगवाल ने बताया भगत सिंह ने कहा था कि केवल ‘गोरे साहबों’ की जगह ‘भूरे साहबों’ को सत्ता हस्तांतरण से मुक्कमल आजादी नहीं मिलने वाली है। आज हम देख रहे हैं देश में हालात यह है कि चंद कारपोरेट पूंजीपतियों का देश की अधिकांश दौलत पर कब्ज़ा है और मजदूर- किसान तथा तमाम मेहनतकश तबके बदहाल हैं।
डी.ये.एफ.आई के जिला सचिव अनिल पनोत ने कहा भगतसिंह को सच्चे श्रन्दांजलि यही होगी कि आज इन शोषणकारी व्यवस्था की संचालक साम्प्रदायिक फासीवादी सत्ता को तुरंत उखाड़ फैंके । उन्होने कहा कि आज भी भगत सिंह की शहादत देश के तमाम नौजवान के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। डी.ये.एफ.आई के जिला अध्यक्ष समरीन ने कहा मोदी सरकार ने तो अंग्रेजों की तर्ज पर बांटों और राज करो की नीति ही अखित्यार कर गरीबों दलितों आदिवासियों पिछड़ों और मजदुर-किसानों का शोषण कर रही है। जनता दल (सेक्युलर) के रामचंद्र साल्वी ने कहा भारत के नौजवानों को फिर से भगतसिंह के आदर्शों को अपना कर सच्चा देशप्रेम दिखाने की जरूरत है जो मजदुर किसान और मेहनतकश आवाम के अधिकारों को बचाने के संघर्ष में ही दिखेगा।
चितंक और लेखक प्रोफेसर हेमेंद्र चंडालिया ने कहा भगतसिंह के सपनों का समाज एक अनुशासन से बंधी कम्युनिष्ट पार्टी के बड़े आन्दोलन से ही बचाया जा सकता है। पार्षद राजेंद्र वसीटा ने कहा भगत सिह राजनैतिक क्रांति के जरिये ही समाज में व्याप्त मनुवादी व्यवस्था समाप्त कर एक सामाजिक जनतांत्रिक व्यवस्था लाना चाहते रहे थे जो अम्बेडकर के जातिविहीन समाज बनाने के समान ही है। उन्होंने कहा कि एक सच्चा जनतांत्रिक समाज भगतसिंह और अम्बेडकर के विचारों पर चल कर ही बनाया जा सकता है। इस मौके पर गुमान सिंह राव, हीरालाल साल्वी, हेमेंद्र पुरबिया, आदि मौजूद थे।
बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा आज शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जी को शहीद दिवस पर याद करते हुए पुष्पांजलि व हेमू का जन्मोत्सव मनाया और दीप जलाए गए गिरिराज सिंह सांखला ने बताया आज ही के दिन अमर शहीद हेमू कलानी का जन्मदिन भी मनाया गया।
इस मौके पर बजरंग सेना के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार राष्ट्रीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरदानी संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा संभागीय चिकित्सा मंत्री रमेश वसीटा कार्यालय प्रभारी जितेंद्र जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष नाथूलाल सेन महानगर अध्यक्ष बसंती वैष्णो महानगर मंत्री मीणा राजगुरु संभागीय उपाध्यक्ष अजय खतूरिया उपाध्यक्ष ऋषभ सिंह गहलोत आदि उपस्थित थे।
सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रैाद्यौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, में शहीद दिवस मनाया गया और शहीदों को याद करते हुए क्रान्तिकारी देश भक्तों भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय कि अधिष्ठाता डाॅ. मीनू श्रीवास्तव ने कहा कि इन महान सपूतों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। आज के दिन हम यह प्रण ले कि हमें हमेशा देशहित में ही कार्य करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्रोफेसर एवं एन.एन.एस. प्रभारी डॉ प्रकाश पंवार ने किया एवं आरम्भ इन पंक्तियों द्वारा किया गया "फांसी के फंदों से जो लड़ गए थे, अंग्रेजों के अत्याचारों से जो भिड़ गए थे, सलाम करते हैं उन शहीदों को,
जो 23 मार्च का इतिहास गढ़ गए थे।
श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से डॉ पीके सिंह, अधिष्ठाता,CTAE, डॉ एस के इंटोडीया,COE, डॉ महेश कोठारी, DPM एवं महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक, शैक्षणोत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थिर्यों ने सभा को भव्यता प्रधान की और तीनांे क्रान्तिकारी देश भक्तों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal