पिछोला झील के अमर घाट में सफाई और श्रमदान


पिछोला झील के अमर घाट में सफाई और श्रमदान

स्वच्छ भारत अभियान

 
amar ghat

उदयपुर 24 जुलाई। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र उदयपुर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अमर घाट पिछोला झील पर श्रमदान कर सफाई की गई।
 

सीसीआरटी के परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि झील प्रेमियों के साथ घाट पर फैली हुई व जल क्षेत्र में तैरती हुई पॉलिथीन, नमकीन पाउच, शराब व पानी की बोतल निकाली व उपयुक्त स्थान पर इसका निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि उदयपुर की पिछोला झील पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है जिसके किनारे स्वच्छता का बने रहना आवश्यक है। समस्त शहरवासियों व पर्यटकों को इस विश्वविख्यात झील को सीसीआरटी की ओर से हमेशा साफ व स्वच्छ बनाए रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूर्ण करने में स्थानीय दुकानदारों व निवासियों की बड़ी भूमिका हो सकती है। श्रमदान में सीसीआरटी केंद्र से ओम प्रकाश शर्मा, स्टाफ, झील प्रेमी द्रुपद सिंह, कुशल रावल, जसवंत टाँक, झील प्राधिकरण के पूर्व सदस्य तेजशंकर पालीवाल, झील संरक्षण समिति के सहसचिव डॉ. अनिल मेहता एवं गांधी मानव कल्याण सोसाइटी निदेशक नंदकिशोर शर्मा ने भाग लिया

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal