श्री राडाजी माली कॉलोनी व्यापार संघ का गठन


श्री राडाजी माली कॉलोनी व्यापार संघ का गठन 

कार्यकारिणी अगले एक वर्ष के लिए मनोनीत की गई है 

 
shri rada ji mali colony vyapar sangh

उदयपुर 17 जनवरी 2023 । राडाजी रोड एवं माली कॉलोनी क्षेत्र के व्यापारियों की आज विनायक वाटिका में प्रथम आम सभा हुई जिसमें सर्व सम्मति से एक कार्यकारिणी का गठन किया गया । 

आम संभा में सरंक्षक के रूप में राजेंद्र गौड एवं मुरली मनोहर दधिच को चुना गया तथा भारत माली को अध्यक्ष, देवेंद्र पण्ड्या को सचिव, मनीष जैन को उपाध्यक्ष, एच एस चावड़ा को कोषाध्यक्ष एवं हेमंत नागदा व पुनीत गौड को सांसक्रतिक मंत्री नियुक्त किया गया । 

यह कार्यकारिणी अगले एक वर्ष के लिए मनोनीत की गई है जो क्षेत्र के सभी व्यापारी बन्धुओ के हित एवं व्यापार प्रोत्साहन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेगी। कार्यक्रम के दौरान  क्षेत्र के वार्ड पार्षद भरत जोशी द्वारा सभी मनोनीत सदस्यों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन देवेंद्र पण्ड्या ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal