खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उदयपुर के बंदियों द्वारा कारागृह में निर्मित जेल उत्पादों की स्टॉल

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उदयपुर के बंदियों द्वारा कारागृह में निर्मित जेल उत्पादों की स्टॉल

हाथों- हाथ बिके उत्पाद

 
prisoner stall at khadi mela udaipur

उदयपुर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, उदयपुर द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022 में केन्द्रीय कारागृह उदयपुर द्वारा जेल उत्पाद की स्टॉल का गुरूवार को शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ संभाग स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग के संभाग अधिकारी गुलाबसिंह गरासिया द्वारा किया गया इस दौरान जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार मोहन मीणा जेलर, रणवीरसिंह डिप्टी जेलर, धर्मसिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, राजकुमार उद्योशाला प्रबंधक, कृष्णपाल कनि. सहायक एवं जेल स्टाÈ में योगेश कुमार मुख्य प्रहरी, श्रीमती रीना, श्रीमती सीमा मौजुद रहे। 

अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह उदयपुर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कारागृहों का सुधारात्मक सेवाओं के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। कारागृह का मुख्य उद्देश्य बंदियों में सकारात्मक रूप से सुधार कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में पुर्नस्थापित करना है। 

जब कोई व्यक्ति कारागृह में निरुद्ध रह कर रिहा होता है तो उसके समक्ष जीविकोपार्जन का संकट रहता है। उसे आसानी से कोई भी रोजगार नहीं मिल पाता है। जिसके कारण कई बार मजबूरी में दुबारा अपराध का रास्ता अपना लेता है। इसी बात को लेकर वर्तमान में सुधारात्मक सेवाओं का नया कॉन्सेप्ट जेलों में लागू हो रहा है। इसके तहत बंदी को उसकी सजा के दौरान कुछ ऐसी हस्तकलाओं या दस्ताकारियों से निपुण बना दिया जाता है कि वह कारागृह से रिहा होकर उस दस्तकारी का प्रयोग कर अपनी जीविका का निर्वाह कर सके एवं समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित होकर अपराध से पृथक रहे।

इसी क्रम में प्रथम बार संभाग स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022, उदयपुर में केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के बंदियों द्वारा कारागृह में निर्मित जेल उत्पादों की स्टॉल लगाई गयी। इस स्टॉल में सूती कपडा, लाहे से निर्मित बक्से, चारपाई, कूलर एवं सुती रूमाल व दरी पट्टी, बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। उक्त उत्पादो की बिक्री से प्राप्त राशि विभाग द्वारा नियमानुसार बंदी कल्याण हेतु उपयोग लिया जायेगा। 

अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह उदयपुर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह सब महानिदेशक कारागार की दूरदर्शी सोच व कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि कारागृह सुधार केन्द्रों के रूप में विकसित हो रहे है ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal