गिट्स में विद्यार्थियों ने सीखे आर्ट ऑफ लिविंग के गुण


गिट्स में विद्यार्थियों ने सीखे आर्ट ऑफ लिविंग के गुण

एक दिवसीय मोटीवेशन टॉक का आयोजन

 
gmch

गिट्स में विद्यार्थियों ने सीखे आर्ट ऑफ लिविंग के गुण गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमनीटीज एण्ड बेसिक साईंस के तत्वाधान में इनर पीस एण्ड आउटर डायनामीज्म थ्रु आर्ट ऑफ लिविंग पर एक दिवसीय मोटीवेशन टॉक का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों ने योग प्राणायाम एवं सुदर्शन क्रिया आदि के बारे में जाना और समझा।
 

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि आज कल के तनाव भरी जिंदगी में सुकुन के दो पल के साथ जीना ही आर्ट ऑफ लिविंग हैं। आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनन्द लाना एक कला हैं। आज हर किसी को किसी न किसी बात को लेकर तनाव हैं। हर और कोई अपने तनाव को लेकर चितिंत हैं कारण चाहे कुछ भी हो । तनाव के प्रभाव से हम अवसाद ग्रसित हो रहे हैं।

इस तनाव के कारण हमारे व्यवहार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं जिससे हमारे व्यवहार हमारे परिवार और हमारे कार्यकुशलता पर प्रभाव पड़ता हैं। इससे छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय आर्ट ऑफ लिविंग हैं। इसी सन्दर्भ में आर्ट ऑफ लिविंग सदस्य सिद्धार्थ पाण्डेय जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियो को रोजाना जीवन की चुनौतियों का सामना योग और अभ्यास से कैसे करे, इसके बारे में बताया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को ध्यान और प्रभावशाली श्वास प्रक्रिया सुदर्शन किया तनाव में कमी स्वास्थ्य में
सुधार और पारस्परिक कौशल पर विद्यार्थियों को ज्ञान दिया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal