उदयपुर। श्री तैलिक साहू समाज उदयपुर का 29 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से कल भुवाणा स्थित माँ कर्मा बाई साहू धाम में संपन्न हुआ। सुबह 9:00 बजे तोरण की रस्म अदायगी के साथ ही सामूहिक विवाह का शुभारंभ हुआ ।
हजारों की संख्या में समाज की माता, बहिने, बच्चे एवं पुरुष रंग-बिरंगे परिधानों मैं सज धज कर सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए। विभिन्न तरीके की मिठाइयों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
इस सामूहिक विवाह समारोह में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भी नव दंपतियों को आशीर्वचन देने आये जिसमें भाजपा के प्रमोद सामर, रविंद्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, श्रीमती अलका मूंदड़ा, कुंती लाल जैन एवं कांग्रेस से रघुवीर सिंह मीणा, दिनेश श्रीमाली ने अपने आशीर्वचन में साहू समाज के युवाओं को राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
कोरोना काल के पिछले समय से सामूहिक विवाह का आयोजन बंद था। अब फिर से शुरुआत की गई है। और सामूहिक विवाह का आयोजन सफल रहा है। हजारों की संख्या में साहू समाज ने भागीदारी निभाई है। आगामी सामूहिक विवाह की घोषणा भी कर दी गई है। आगामी सामूहिक विवाह 2023 की बसंत पंचमी को होगा। जिन साहू समाज के व्यक्तियों ने अपने बच्चों की शादी की एडवांस बुकिंग करवा रखी है। वह आने वाली भाड़िया नवमी तक अपने बच्चों का विवाह संपन्न करा लें भाड़िया नवमी के बाद साहू समाज का सामूहिक विवाह अनिवार्य होगा। यह घोषणा आज मंच से की गई।
साहू समाज के विभिन्न भामाशाह के आर्थिक सहयोग से यह पावन सामूहिक विवाह संपन्न हो सका है समाज की विवाह समारोह समिति ने मात्र पंद्रह- पन्द्रह हजार रुपए वर-वधु से लिए हैं। यह जानकारी श्री तैलिक साहू समाज पंच महासभा के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल साहू (पडियार) ने दी हैं।
सामूहिक विवाह समारोह में नानालाल दशोरा संरक्षक, हेमेंद्र साहू महामंत्री, पिंटू साहू कोषाध्यक्ष, मीठा लाल नैनावा मुख्य सचेतक, राम लाल रेगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नारायण चंद्र साहू उपाध्यक्ष, मीठा लाल घटकनिया मंत्री, भरत पचलोडिया संसदीय मंत्री, चंद्रशेखर दशोरा अध्यक्ष बलदेवजी की बैठक, डॉ. ओम प्रकाश बंदवाल अध्यक्ष मंडी बैठक, कन्हैया लाल मंडावलिया अध्यक्ष गंगाराम जी बैठक, जगदीश चंद्र पण्डियार अध्यक्ष मेवाड़ बैठक, घनश्याम बरदवार अध्यक्ष बेदला बैठक, अंबा लाल नेणावा अध्यक्ष भुवाणा बैठक, महामंत्री किशन लाल नेणावा, कन्हैया लाल नेणावा, प्रकाश डूंगरिया, चंद्रप्रकाश अड़ीरिया - महामंत्री, आदि गणमान्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal