राज्य में विधानसभा चुनाव होने में अभी लंबा वक्त है, लेकिन सूबे में सियासी टेंपरेचर बढ़ना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सियासी वाक युद्ध चल रहा है, तो बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जिस तरह की बयानबाजी सामने आ रही है उससे जगजाहिर हो गया कि सरकार दो खेमों में बंटी हुई है।
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को उदयपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में शिरकत किया और उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। रोजगार मेला कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर केंद्र सरकार की सराहना की।
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब सरकार दो खेमों में बटी हो, तो इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ता है। इससे कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। उन्होंने गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरते हुए कहा कि राजस्थान में अपराध बढ़ने का कारण यही है, जिसकी वजह से महिला उत्पीड़न के मामले हो या आपराधिक गतिविधियां दोनों बढ़ी हैं।
सरकार की गुटबाजी का नतीजा है कि एग्जाम के दौरान पेपर लीक हो जाते है, जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ता है। मंत्री ने कहा, 'सीएम अशोक गहलोत को बजट पर अधिकारियों से चर्चा करनी थी, लेकिन उनके मन में कुछ अलग ही भाव चल रहे थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal