उदयपुर 12 सितंबर 2022। केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजाति मामलात विभाग राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने उदयपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जल शक्ति अभियान एवं जनजाति विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों द्वारा मंत्री को सर्वप्रथम जल शक्ति अभियान का प्रेजेंटेशन दिया गया जिसके तहत उदयपुर में कराए गए विभिन्न कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने मंत्री को विभिन्न कार्यों जैसे वॉटरशड डेवलपमेंट, परकोलेशन टैंक, जल जागरूकता कार्यक्रम आदि पर जानकारी प्रस्तुत की। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत उदयपुर जिले में हो रहे कार्यों एवं उससे धरातल पर आए बदलाव की विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की भी विस्तार से समीक्षा की। जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि उदयपुर जिले में कुल 51 बांध स्थित है जिनमें 45 बांधों में क्षमता के विरुद्ध शत प्रतिशत जल की आवक हो चुकी है।
अंतिम छोर तक पहुंचे जनजाति विकास की योजनाएं
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा सामुदायिक शौचालय, ठोस कचरा प्रबंधन, केंद्रीय सहायता प्राप्त योजनाओं में जिले की प्रगति, जनजाति छात्रावास, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, विशेष केंद्रीय सहायता प्राप्त योजनाएं, विलेज डेवलपमेंट प्लान आदि से मंत्री को अवगत कराया गया। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसी भी योजना में जनप्रतिनिधियों की राय को प्राथमिकता दी जाए एवं आवश्यक रूप से उन्हें महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाए। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ताराचंद मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आरंभ में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए जिले के समग्र वैकासिक परिदृश्य की जानकारी दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal