उदयपुर जिले के 20 पंचायत समितियों के ग्राम विकास अधिकारी और ने कलम व अलमारी की चाबी का किया बहिष्कार


उदयपुर जिले के 20 पंचायत समितियों के ग्राम विकास अधिकारी और ने कलम व अलमारी की चाबी का किया बहिष्कार

आज से प्रदेश नेतृत्व के अग्रिम आदेश तक पूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा की

 
vdo strike

उदयपुर 4 अगस्त 2022 । अंतरजिला स्थानांतरण,671 पद सृजन, 3600 पे ग्रेड स्वैच्छिक अंतर जिला स्थानांतरण, वेतन विसंगति, पदोन्नति, अतिरिक्त प्रभार भत्ता सहित 8 TV सूत्री मांगों को लेकर वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन के अगले चरण में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार का कोई भी कार्य नही करने का संकल्प पत्र भरते हुए असहयोग कलमबंद आंदोलन का आगाज किया गया और आज से प्रदेश नेतृत्व के अग्रिम आदेश तक पूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा की। 

सभी ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति मुख्यालय पर एकत्रित हुए और अपनी कलम व अलमारी की चाबी एक कलश में रखकर लाल कपडे से बांधकर हाथ लगाते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिये पूर्णतया कलमबंद असहयोग करने का संकल्प लिया। उक्त कलश संबंधित उपशाखा अध्यक्ष को सौंपा गया।

आंदोलन को सफल बनाने हेतु जिला प्रतिनिधि सभा की बैठक जिलाध्यक्ष शंकर कुम्हार की अध्यक्षता में जरिये ज़ूम मीटिंग से की जिसमे प्रदेश मंत्री हेमंत पालीवाल, संभागीय मंत्री अब्दुल हकीम मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष दुरजान सिंह, संगठन मंत्री केसर सिंह राठौड़, दिलीप मीणा, संयुक्त मंत्री दिनेश कटारा, बाबूलाल, IT मंत्री निखिल गोयल, शंकर स्वामी सहित समस्त  20 उपशाखाओ के सराडा अध्यक्ष जय नारायण, सेमारी अध्यक्ष हेमंत कुमार मीणा, सलूंबर अध्यक्ष निलेश मेहता, नयागांव अध्यक्ष भंवर लाल मीणा। खेरवाड़ा अध्यक्ष मणिलाल मीणा, ऋषभदेव अध्यक्ष विनोद मीणा, झल्लारा अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, लसाडिया अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट,  गिर्वा अध्यक्ष भूपेश भट्ट, मावली अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, भिंडर अध्यक्ष प्रभु लाल, वल्लभनगर अध्यक्ष चैन सिंह,  कुराबड अध्यक्ष हितेश पालीवाल, बड़गांव अध्यक्ष अशोक, गोगुंदा अध्यक्ष सुरेंद्र नागलिया, सायरा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, कोटडा अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, झाडोल अध्यक्ष ब्रजबिहार आमेटा,  फलासिया अध्यक्ष दिनेश कलासुआ, जयसमंद अध्यक्ष भेरूलाल मीणा मंत्री व जिला प्रतिनिधियो ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal