गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग, ने विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 मनाया सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने 'हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य' विषय पर विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 मनाया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
वीडियो प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग के प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण के मुद्दों पर नाटक प्रस्तुत किया और सभी ने हमारे ग्रह को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर डॉ मुकुल दीक्षित, प्रोफेसर और हेड ने सम्मानित अतिथियों डॉ मनजिंदर कौर, एडिशनल प्रिंसिपल, डॉ डैड, प्रिंसिपल पैरा मेडिकल, डॉ संगीता गुप्ता, हेड फार्माकोलॉजी और डॉ मनु शर्मा, प्रोफेसर, साइकियाट्री का स्वागत किया।
इस समारोह की मेजबानी डॉ अंजना वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन और डॉ मेधा माथुर, एसोसिएट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन ने इस वर्ष की थीम के बारे में बात की। कार्यक्रम में डॉ हेमलता मित्तल, डॉ ज्योति जैन, डॉ जिग्नासा पटानी, डॉ सुरेश चौधरी और डॉ जितेंद्र हिरानी उपस्थित थे।
साथ ही गीतांजली डेन्टल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट( जी.डी.आर.आई) के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग ने 7 अप्रैल 2022 गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया। डब्लू. एच.ओ के इस वर्ष “हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य” थीम को ध्यान में रखते हुए गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एफ. एस मेहता एवं जी.डी.आर.आई के प्रिंसिपल डॉ. निखिल वर्मा के करकमलों द्वारा गीतांजली परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन को मद्देनजर रखते हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मनुष्यों एवं ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करना है। इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। विद्यार्थियों द्वारा “थीम बेस्ड रंगोली बनाई गई। पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग के रीडर डॉ. शारदा बिश्नोई ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
इसके अलावा गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज की डीन डॉ. संध्या घई और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी के निर्देशन में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन गुरुवार को नयाखेडा गाँव के आंगनवाडी केंद्र एवं गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग परिसर में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य” को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे नयाखेडा गाँव में रैली, फ़्लैश मोब एवं पौष्टिक आहार सम्बंधित जानकारी दी गयी एवं कॉलेज परिसर में रंगोली, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. संध्या घई ने कहा की हम ऐसे विश्व का निर्माण करे जहा स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी और संतुलित आहार सभी को उपलब्ध हो,साथ ही मैडम ने बताया कि सभी लोग शारीरिक,मानसिक और आर्थिक रूप से जनकल्याण के लिय सक्षम हो,ऐसी कामना की, कि हर शहर हर क़स्बा हर गाव रहने योग्य स्वच्छ हो,तब हमारा ग्रह-हमारा स्वास्थ्य की परिकल्पना की जा सकती है,पर प्रकाश डाला।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal