GMCH में मनाया वर्ल्ड आई.वी.एफ डे

GMCH में मनाया वर्ल्ड आई.वी.एफ डे

गर्भधारण के लिए सिर्फ आई.वी.एफ ही नही बल्कि और भी बहुत सारे विकल्प

 
ivf

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ वर्ल्ड आई.वी.एफ डे मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान गीतांजली आई.वी.एफ सेंटर के द्वारा 2014 से जन्मे बच्चे व उनके परिवार शामिल हुए।

गीतांजली ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डीन डॉ नरेन्द्र मोगरा, डॉ जी.एल डाड, मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ कर्नल सुनीता दशोत्तर, फर्टिलिटी एंड आई.वी.एफ सेंटर एच.ओ.डी डॉ पूजा गाँधी, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग के एच.ओ.डी डॉ अरुण गुप्ता व टीम, ह्रदय शल्य चकित्सा विभाग के एच.ओ.डी डॉ संजय गाँधी, शिशु व बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र सरीन, निओनेटोलोजिस्ट डॉ सुशील गुप्ता, अन्य विभागों के एच.ओ.डी, बच्चों व उनके परिवार वालों ने केक कटिंग करके चेहरों पर मुस्कान ने साथ इस दिन को मनाया।

इस अवसर पर डॉ पूजा गाँधी ने सन्देश दिया कि निराश होने की ज़रुरत बिल्कुल नही है, जब कोई भी दम्पत्ति एक वर्ष से कोशिश कर रहे हैं और उन्हें गर्भधारण करने में कठिनाई आ रही है, ऐसे में शर्म किये बिना आई.वी.एफ स्पेशलिस्ट को मिलें, चूँकि गर्भधारण के लिए सिर्फ आई.वी.एफ ही नही बल्कि और भी बहुत सारे विकल्प हैं, समय रहते इलाज होना ज़रूरी है| डॉ पूजा ने ये भी कहा कि निराश होने की ज़रूरत नही क्यूंकि हर मुश्किल घड़ी में हम हैं आपके साथ हैं। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal