गीतांजलि में विश्व ऑर्थोडोंटिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया


गीतांजलि में विश्व ऑर्थोडोंटिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
 
geetanjali

गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिटयुट उदयपुर, द्वारा विश्व ऑर्थोडोंटिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, इस अवसर पर ऑर्थोडोंटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ नमित नागर द्वारा मौजूदा सभी लोगो को ऑर्थोडॉन्टिक ट्रीटमेंट से टेढ़े-मेढे व बाहर निकले दांतो का इलाज करवाकर मुस्कुराहट को सुंदर बनाने के बारे में जानकारी दी तथा उनके मार्गदर्शन में विभाग द्वारा यु.जी.और पी.जी. विद्यार्थियों के लिए बेस्ट स्माइल,पॉट पेंटिंग और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर ऑर्थोडोंटिक्स विभाग के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे, इंस्टिट्युट में रंगोली बनाई गई। बेस्ट स्माइल प्रतियोगिता में तेजल (यु.जी) विद्यार्थी और डॉ प्रीत पटेल (पी.जी) विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे। क्विज़ प्रतियोगिता में हर्षिता, हितेशा, चिराग, नवीना की टीम प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर सोनल, सोनाक्षी, निधि, नेहा रहे। 

पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची और ज्योत्सना ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर विश्वा और कृष्णा रहे। तृतीय स्थान पर कीर्ति और देवर्शी रहे। गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिटयुट के डीन डॉ निखिल वर्मा, ऑर्थोडोंटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ नमित नागर तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ दीपाली अग्रवाल, डॉ मीनल वर्मा, डॉ पद्मकान्त, डॉ सिमी, डॉ अमीना द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal