जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा विश्व जल दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा विश्व जल दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

सत्र में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया

 
HZL

विश्व जल दिवस के अवसर पर जिंक स्मेल्टर देबारी के सीएसआर एवं पर्यावरण विभाग द्वारा सकरोदा माध्यमिक विद्यालय एवं बिछड्डी माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण हेतु जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

विद्यार्थियों को जल के महत्व, इसके स्रोतों, रूपों और इसके संरक्षण के तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी। सत्र में संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘‘ग्राउण्ड वॉटर मेकिंग द इनविजिबल विजिबल‘‘ के अनुरूप मुख्य रूप से भूजल और इसे रिचार्ज करने के तरीकों के बारे जागरूक करना था। छात्रों को वर्षा जल संचयन और भूजल के रिचार्जिंग में यह कैसे फायदेमंद है, इसके बारे में बताया गया।

तत्पश्चात् कंपनी के कॉमन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के छात्रों को अवलोकन करा कर उन्हें हिंदुस्तान जिंक द्वारा अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण और पुनरू उपयोग के लिए की गई पहल के बारे में अवगत कराया। विद्यार्थियों ने पर्यवेक्षक के साथ पूरे सीवेज प्लांट और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal