उदयपुर, 03 जून। जिला प्रमुख ममता कुंवर की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में आयोजित हुई। बैठक में ग्राम्य विकास के विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की मौजूदगी में आयोजित साधारण सभा की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से सदन को अवगत कराया। बैठक के दौरान सदस्यों ने बारी-बारी जनहित में विभिन्न मुद्दों को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
नदारद अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बैठक में कहा कि साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों की उपस्थित आवश्यक है एवं जो अधिकारी बैठक में नहीं आता है उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। बैठक में सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल, सड़क, शिक्षा, नरेगा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरक पोषाहार, आंगनवाडी सहायिका एवं कार्यकर्त्ता भर्ती, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, अम्मा कार्यक्रम, पोषण वाटिका आदि की प्रगति से सदन को अवगत कराया गया। इसी प्रकार से महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आई एम शक्ति केंद्र, शिक्षा सेतु, वन स्टॉप सखी केंद्र, अमृता हाट, साथिन प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी गई।
इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान अभियान, निरूशुल्क दवा एवं जांच योजना, वन विभाग द्वारा घर-घर औषधि योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सिलिकोसिस नीति, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों से सदस्यों ने योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, सीईओ मयंक मनीष, एडीएम ओ.पी.बुनकर, एसीईओ विनय पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal