नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के मामले में एक बाल अपचारी डिटेन


नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के मामले में एक बाल अपचारी डिटेन 

 जिले के खेरोदा थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के जुर्म में एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।
 
नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के मामले में एक बाल अपचारी डिटेन
खेरोदा थाना क्षेत्र की घटना,

उदयपुर 6 नवम्बर 2019।  जिले के खेरोदा थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के जुर्म में एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। 

खेरोदा पुलिस थाना में मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर 2019 को एक किशोरवय बाल अपचारी ने नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर उसके घर से अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया। 

खेरोदा पुलिस थाना के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गोपालपुरा कुण के जंगलो से नाबालिग के अपहर्ता को दस्तयाब किया गया। 

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कर धारा 164 के बयान करवाए गए। अनुसन्धान के दौरान नाबालिग के खिलाफ जुर्म की धारा 363, 366, 376 (भा.द.स.) एवं पोस्को एक्ट 4,6 में मामला दर्ज किया गया। 

नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार में लिप्त जुवेनाइल को घटनास्थल ले जाकर तस्दीक कर मेडिकल मुआयना कराया गया। उसके बाद जुवेनाइल को किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार सम्प्रेषण ग्रह में भेजा गया।       

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal