आयुर्वेद महाविध्यालय परिसर में पूर्व सांसद द्वारा कम्प्यूट्रीकृत पर्ची प्रणाली क


आयुर्वेद महाविध्यालय परिसर में पूर्व सांसद द्वारा कम्प्यूट्रीकृत पर्ची प्रणाली क

मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर के परिसर स्थित वैद्य प्रेमशंकर आयुर्वेद चिकित्सालय, अम्बामाता के बहिरंग विभाग के कम्प्यूट्रीकृत रोगी पर्ची प्रणाली का उद्घाटन आज चित्तौडगढ़ के पूर्व सांसद निर्मला शक्तावत द्वारा दीप प्रज्वलन, पूजा व फीता काटकर किया गया।

 

मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर के परिसर स्थित वैद्य प्रेमशंकर आयुर्वेद चिकित्सालय, अम्बामाता के बहिरंग विभाग के कम्प्यूट्रीकृत रोगी पर्ची प्रणाली का उद्घाटन आज चित्तौडगढ़ के पूर्व सांसद निर्मला शक्तावत द्वारा दीप प्रज्वलन, पूजा व फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. जी.एस. इन्दोरिया ने शक्तावत को माल्यार्पण कर स्वागत किया। शक्तावत ने कम्प्यूटर चलाकर बहिरंग विभाग में दी जाने वाली रोगी पर्ची को भी निकाला। इस कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रभारी प्रो. प्रमोद कुमार मिश्रा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रामवीर शर्मा, शल्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. हरिमोहन मीणा, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार राय, विकृति विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सरोज ओझा, काय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. इन्दुमती शर्मा, शल्य तन्त्र विशेषज्ञ डॉ. नमो नारायण मीणा, चिकित्साधिकारी डॉ. ऋचा परमार, रेजीडेण्ट डॉक्टर्स, समस्त पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

शक्तावत ने प्राचार्य डॉ. इन्दोरिया व चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मिश्रा से चिकित्सालय में होने वाली चिकित्सा सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा पंचकर्म विभाग के प्रभारी एवं विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा से अपने सन्धिवात रोग हेतु चिकित्सा परामर्श व औषधियॉं प्राप्त की।

चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा पद्धति द्वारा स्नेहन, स्वेदन (भाप लेना), अभ्यंग (मसाज), वमन, विरेचन, शिरोधारा, बस्तिकर्म चिकित्सा प्रतिदिन रोगियों को दी जा रही है।

महाविद्यालय से सम्बद्ध मोती चोहट्टा स्थित ‘अ’ श्रेणी चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने कम्प्यूट्रीकृत पर्ची प्रणाली का उद्घाटन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags