उपन्यासकार एवं लेखक शौकत अजमेरी के प्रथम उपन्यास " कीपर्स ऑफ़ द फैथ" पर एक परिचर्चा 21 फरवरी को

उपन्यासकार एवं लेखक शौकत अजमेरी के प्रथम उपन्यास " कीपर्स ऑफ़ द फैथ" पर एक परिचर्चा 21 फरवरी को 

उपन्यासकार एवं लेखक शौकत अजमेरी के प्रथम अंग्रेजी उपन्यास " कीपर्स ऑफ़ द फैथ" पर एक परिचर्चा 21 फरवरी को सायं 4 बजे सेवा मंदिर के सभागार में आयोजित की गयी है। जिसमें लेखक शौकत अजमेरी स्वयं उपस्थित रह कर उपन्यास के मुख्य अंश प्रस्तुत करेंगे। 
 
उपन्यासकार एवं लेखक शौकत अजमेरी के प्रथम उपन्यास " कीपर्स ऑफ़ द फैथ" पर एक परिचर्चा 21 फरवरी को
लेखक और उपन्यासकार शौकत अजमेरी वर्तमान में कनाडा में निवासरत है। उदयपुर में जन्मे और पले बढे शौकत दुबई और कुवैत में जर्नलिज़्म से जुड़े हुए है। शौकत अजमेरी सामाजिक बहिष्कार और अन्य सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध लिखने वाले प्रगतिशील लेखक माने जाते है। 

उदयपुर, 19 फरवरी 2020। उपन्यासकार एवं लेखक शौकत अजमेरी के प्रथम अंग्रेजी उपन्यास " कीपर्स ऑफ़ द फैथ" पर एक परिचर्चा 21 फरवरी को सायं 4 बजे सेवा मंदिर के सभागार में आयोजित की गयी है। जिसमें लेखक शौकत अजमेरी स्वयं उपस्थित रह कर उपन्यास के मुख्य अंश प्रस्तुत करेंगे।  

"कीपर्स ऑफ़ द फैथ" उपन्यास में 70 के दशक में एक समुदाय विशेष में सामाजिक बहिष्कार का दंश भोग रहे एक प्रेमी युगल अकबर और रुखसाना की प्रेम कहानी को अत्यंत मार्मिक तरीके से दर्शाया गया है। यह उपन्यासिक प्रेम कथा पाठकों को बहुत ईमानदारी और संवेदनशीलता से उदयपुर से मुंबई और वहां से अमेरिका तक ले जाती है। उपन्यास में सामाजिक बहिष्कार और उससे समुदाय में फैली नफरत की वजह से समाज के टुकड़े होने को अकबर और रुखसाना की ही नहीं , उन दोनों के परिवार की बेबसी को भी बहुत ही प्रभावशाली तरीके से रेखांकित किया गया है।

सामाजिक बहिष्कार और उससे परस्पर उपजी घृणा से पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की सच्ची घटनाओं को इस उपन्यास में सिलसिलेवार इस तरह पेश किया गया है कि उपन्यास के हर एक चरित्र में पाठक स्वयं को उपस्थित पाता है, कहीं कहीं तो लगता है कि सब कुछ उसके आस पास और इर्द-गिर्द ही घटित हो रहा है। उपन्यास पढ़ते हुए पाठक कई बार स्वयं को अकबर और रुखसाना, कभी उसके दोस्त तो कभी उसके रिश्तेदार के रूप में भी छटपटाता पाता है।  

लेखक और उपन्यासकार शौकत अजमेरी वर्तमान में कनाडा में निवासरत है। उदयपुर में जन्मे और पले बढे शौकत दुबई और कुवैत में जर्नलिज़्म से जुड़े हुए है। शौकत अजमेरी सामाजिक बहिष्कार और अन्य सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध लिखने वाले प्रगतिशील लेखक माने जाते है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal