मज़दूरी से बचने को रची खुद के अपहरण की झूटी कहानी


मज़दूरी से बचने को रची खुद के अपहरण की झूटी कहानी

उदयपुर 25 सितंबर 2019, उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में एक मज़दूर ने स्वयं के अपहरण का झूठ गढ़ते हुए सवीना थाना पुलिस की खासी परेड करवा दी। सवीना थाना के एसएचओ संजीव स्वामी ने बताया की कल सुबह डाकणकोटड़ा निवासी धनराज मीणा ने अपने पुत्र सुरेश मीणा के अपहरण की सूचना दी। सुरेश के पिता ने पुलिस को बताया की उसका पुत्र सुरेश सुरेश तीन माह बाद घर से मज़दूरी करने निकला था। घर से निकलने के एक घंटे बाद कुछ कार सवार युवको ने सवीना से उसका अपहरण कर लिया है।

 

मज़दूरी से बचने को रची खुद के अपहरण की झूटी कहानी

उदयपुर 25 सितंबर 2019, उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में एक मज़दूर ने स्वयं के अपहरण का झूठ गढ़ते हुए सवीना थाना पुलिस की खासी परेड करवा दी। सवीना थाना के एसएचओ संजीव स्वामी ने बताया की कल सुबह डाकणकोटड़ा निवासी धनराज मीणा ने अपने पुत्र सुरेश मीणा के अपहरण की सूचना दी। सुरेश के पिता ने पुलिस को बताया की उसका पुत्र सुरेश सुरेश तीन माह बाद घर से मज़दूरी करने निकला था। घर से निकलने के एक घंटे बाद कुछ कार सवार युवको ने सवीना से उसका अपहरण कर लिया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता के देखते हुए शहर में नाकाबंदी करवा ली। दिन में डेढ़ बजे सुरेश ने अपनी पिता को बताया की वह नाथद्वारा के उपली ओड़न में चलती कार से कूदकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट गया। पुलिस ने सुरेश को थाने बुलाकर पूछताछ की तो वह पुलिस को डबोक से नाथद्वारा के बीच के रास्ते के बारे में गोलमाल जानकारी देकर गुमराह करता रहा।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

मोबाइल डिटेल से पता चला

पुलिस ने जब सुरेश मीणा के मोबाइल डिटेल निकलवाई तो उसके मोबाइल की लोकेशन हिरणमगरी कलड़वास क्षेत्र में मिली। जब पुलिस ने सुरेश से कड़ाई से पूछताछ की तोह सुरेश ने बताया की वह मज़दूरी पर नहीं जाना चाहता था। और पिता ने उसे जबरन मज़दूरी पर भेज दिया इसलिए उसने अपने पिता को डराने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़ डाली।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal