एकाग्र दिमाग व प्रसन्नचित मन सफलता की कुंजी: प्रो० विवेक शर्मा
गीतांजली इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नीकल स्टेडीज उदयपुर के तत्वाधान में बुधवार कों वांगड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली मे मेघावी छात्र सम्मान समारोंह आयोजित किया गया। इस समारोह मे जिलें भर सें 10 प्रमुख स्कूलों के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को अवार्ड व प्रमाण पत्र सें सम्मानित किया गया।
गीतांजली इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नीकल स्टेडीज उदयपुर के तत्वाधान में बुधवार कों वांगड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली मे मेघावी छात्र सम्मान समारोंह आयोजित किया गया। इस समारोह मे जिलें भर सें 10 प्रमुख स्कूलों के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को अवार्ड व प्रमाण पत्र सें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकुद में प्रतिभावान छात्र छात्राओ कों प्रोत्सहित करने हेतु गिट्स उदयपुर द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के प्रारम्भ में गीट्स के राजीव माथुर ने स्वागत उदबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन प्रतिभावान छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित करना है जों विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट है। गीतांजली ग्रुप के बारे मे बताते हुऐ उन्होने कहा कि गीतांजली ग्रुप के कई प्रतिष्ठान है। इस अवसर पर विवेक शर्मा ने कहा कि उन्होने बताया कि किस प्रकार के इन्जीनीयर को आज भी उच्च वेतन पर सस्थाएं नियुक्ती देने के लिए उत्सुक रहती है उनमे तीन योग्यताऐं को उन्होने प्रमुख बताया जिनमे पहला इन्जीनीयर का द्रष्टिकोण दुसरा उनकी त्वरीत अवलोकन शक्ति व तीसरा सवांद योग्यता मुख्य है साथ ही उन्होने तकनिकी शिक्षा मे जों भी कुछ अर्जन किया उसका प्रारूप व उपयोग की समझ मुख्य रूप से उन्हे नियुक्ती दिलाने मे सहायक सिद्ध होती है और इसी पर गीतांजली खास ध्सान देता है।
कार्यक्रम मे वांगड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गीतांजली परिवार कि सराहना करते हुऐ कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता को तों सभी सम्मान देते है लेकिन खेंलकुद एंव सास्कृतिक सम्मान उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का सचांलन शुभम सिहं राजावत ने किया। कार्यक्रम मे गीतांजली इंस्टीटयुट के डायरेक्टर प्रो डा के एन सेठ, फाइनेंस कन्टोलर बी एल जागीडं, प्रो जितेंद्र चारण, प्रो चितंल पटेल उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal