सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब एवं सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की सालगिरह पर भव्य जुलूस निकाला गया।
शिया दाउदी बोहरा समाज के रुहानी पेशवा 53वें दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस डा. आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 74 वी सालगिरह एवं 52वें दाई-उल-मुतलक मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 107 वी सालगिरह के मुबारक मौके पर आज शनिवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम से भव्य जुलूस निकाला गया।
शिया दाउदी बोहरा समाज के रुहानी पेशवा 53वें दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस डा. आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 74 वी सालगिरह एवं 52वें दाई-उल-मुतलक मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 107 वी सालगिरह के मुबारक मौके पर आज शनिवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम से भव्य जुलूस निकाला गया।
जुलूस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को भी विषेश महत्व दिया गया था । स्वच्छ भारत सम्बन्धी एवं भोजन के वेस्टेज को रोकने, बचे हुए भोजन को जरुरतमन्द लोगों को देने सम्बन्धी बैनर भी लिये हुए चल रहे थे । जुलूस में शामिल सैंकड़ो लोग सफेद लिबास पहने हुए चल रहे थे ।
महिलाऐं जुलूस मार्ग में रंगबिरंगी एवं जरदोजी के कामों व कसीदे की हुई कीमती रिदायें पहन कर जुलूस में शामिल लोंगों का स्वागत कर रही थी । जुलूस मार्ग में जगह जगह पर पानी की बोतले व टाॅफिया, चाॅकलेट तकसीम की जा रही थी।
डा. मूमिन ने बताया कि जुलूस महाराणा भूपाल स्टेडियम से शुरू होकर हाथीपोल अश्विनी बाजार से बस्तीरामजी की बाडी, डा.जाकिर हुसैन मार्ग होते हुए बोहरावाडी में जाकर मोईयदपुरा मस्जिद में सम्पन्न हुआ । जुलूस मार्ग में अजन्ता हाॅटल के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने स्वागत किया वहीँ भोई समाज के पार्षद नरेन्द्र भोई व असगर मगर ने स्वागत किया । अणुव्रत समिति एवं उदयपुर सेवा समिति के सदस्यों गणेश डागलिया, अरुण जी कोठारी, डा. प्रकाश सहलोत, उदयनन्द जी व नीरा जी ने फूलों के गुलदस्ते भेन्ट कर व जुलूस तें शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इसी तरह अश्विनी बाजार में आई.सी.आई.सी.आई के प्रबन्धक व कार्मिकों ने स्वागत किया । बोहरावाडी में कोटक महेन्द्रा बेंक के प्रबन्ध व कार्मिकों ने जुलूस का स्वागत किया ।
मगरिब व ईशा की नमाज के बाद ख़ुशी की मजलिस हुई सामूहिक भोज का आयोजन हुआ व फतहपुरा मवाइद-ए-बुरहानिया की तरफ से आतिशबाजी की गई व कैक काटे गये । आज रविवार को मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की वायज की वीडियो रिकाॅर्डिंग का प्रसारण प्रातः 10-30 बजे होगा । तत्पश्चात सामूहिक शाही भोज (नियाज़) का आयोजन होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal