प्रथम राष्ट्रीय कायकिंग एवं कैनोइंग के दसरे दिन राजस्थान के नाम एक मेडल
आल इंडिया राष्ट्रीय स्तर कायाकिंग एवं कैनोइंग टूर्नामेंट 2012 आज प्रात: 9 बजे उदयपुर की फतहसागर झील पर संपन्न हुई, इसमें 500 मीटर व शेष रही 1000 मीटर की बची सारी सब जुनियर, जुनियर व सिनियर केटेगरी की प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय कोच व तकनिकी मैनेजर की देख रेख में सम्पन्न हुर्इ। आज 65 हिट […]
आल इंडिया राष्ट्रीय स्तर कायाकिंग एवं कैनोइंग टूर्नामेंट 2012 आज प्रात: 9 बजे उदयपुर की फतहसागर झील पर संपन्न हुई, इसमें 500 मीटर व शेष रही 1000 मीटर की बची सारी सब जुनियर, जुनियर व सिनियर केटेगरी की प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय कोच व तकनिकी मैनेजर की देख रेख में सम्पन्न हुर्इ।
आज 65 हिट स्पर्धा द्वारा 36 विभिन्न ग्रुप के पदको के लिए निरन्तर निर्बाध प्रतियोगिता फतेहसागर पाल पर चलती रही, देर शाम तक 200 मीटर की फाइनल प्रतियोगिता चलती रही। आज सी-1 ग्रुप की 500 मीटर जुनियर लडकीयों के ग्रुप में श्रुती ने राजस्थान का नाम गौरवान्वित करते हुए पदक प्राप्त किया ।
अत्यधिक तादाद में खिलाडियो की निरन्तर प्रतियोगिता के क्रम में इवेन्ट कराना व फाइनल रिजल्ट शीट के कार्य में कोचेज व तकनिकी प्रबन्धक अतिव्यस्तता से जुटे रहे वहीं दुसरे क्रम में मुख्य अतिथि किरण महेश्वरी विधायक राजसमन्द व विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव विरेन्द्र वैष्णव सहित एस रघुनाथन, बलबीर सिंह कुशवाहा, दिलीप सिंह चौहान द्वारा विजेता प्रतियोगियों को मेडल वितरण भी चलता रहा।
कल रविवार प्रात: 9 बजे से पुरूष महिला जुनियर, सब जुनियर लड़के लड़कियों का 200 मीटर की कायाकिंग एवं केनोर्इग के विभिन्न ग्रुपों की प्रतियोगिता होगी व तत्पश्चात सांयकाल 5 बजे मेडल सेरेमनी सहिता झीलों की नगरी में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय स्तर की कायाकिंग एंव कैनोइंग प्रतियोगिता का समापन होगा जिसमें सासंद श्री रघुवीर मीणा राजस्थान सरकार खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी, यु आर्इ टी सभापति रूप कुमार खुराना आदि सहित कर्इ हस्तियाँ शिरकत करेंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal