कैदियों के साथ एक देशभक्ति सांस्कृतिक शाम आयोजित
रोटरी क्लब मेवाड़ व सर्व,धर्म,मैत्री संघ के साझे में शनिवार को सेन्ट्रल जेल में कैदियों के लिए देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रोटरी क्लब मेवाड़ व सर्व,धर्म,मैत्री संघ के साझे में शनिवार को सेन्ट्रल जेल में कैदियों के लिए देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि जिसमें सेंट मैरी सीनियर सैकेंडरी और मदर टेरेसा आश्रम के साथ आयोजित इस देशभक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की 1200 कैदियों के बीच शानदार प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष अनिल मेहता,सचिव चेतन जैन, सेंट मैरी सीनियर सैकेंडर्री , सेंट टेरेसा सीनियर सैकेंडरी की सिस्टर्स, सर्व धर्म मैत्री संघ के सदस्य एंव कार्यक्रम समन्वयक मुश्ताक चंचल ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी कैदियोंं को जोड़ लिया।
सर्व,धर्म,मैत्री संघ के निदेशक फादर नॉर्बर्ट हरमन ने सेंट मैरी सीनियर सैकेंडरी के बच्चों के साथ त्रिभुवन की तरह परमेश्वर तेरा नाम धन्य हो की शानदार गीत की प्रसतुति के बाद प्रभु भजों ईशु नाम, गीत पर सुन्दर नृत्य किया गया। मदर टेरेसा आश्रम के बच्चों ने गीत की शानदार प्रस्तुतियां दी। कमलेश व राजू ने सेंट्रल जेल के कैदियों के साथ एक खूबसूरत गीत गाया था। सेंट मेरी स्कूल के बच्चों ने, देश है वीर जवानों का पर, स्केटिंग डंास किया। इस असर पर जेल उपाधीक्षक श्रवण कुमार और ओंकार,भागीरथ ने क्लब व संघ के उल्लेखनीय प्रयासों की भूरि-भूरि प्रश्ंासा की।
समारेाह में सत तेरेसा हॉस्पीटल की ओर से कैदियों को नाश्ता दिया गया। इस अवसर पर सचिव चेतन प्रकाश जैन,संदीप सिंघटवाडिय़ा सहित अनेक सदसय उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal