डाक बांटने वाला डाकिया बना चलता फिरता बैंक


डाक बांटने वाला डाकिया बना चलता फिरता बैंक

भारतीय डाक विभाग द्वारा देशभर के 650 पोस्टल पेमेंट बैंक शाखाओं का उदघाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम से किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।उदयपुर मण्डल में उदयपुर शास्त्री सर्कल उपडाकघर में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा का शुभारंभ गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया व उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक जे.एस.गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे। अतिथियों ने विधिवत मौली खोलकर पोस्टल बैंक की सौगात दी।

 

डाक बांटने वाला डाकिया बना चलता फिरता बैंक

भारतीय डाक विभाग द्वारा देशभर के 650 पोस्टल पेमेंट बैंक शाखाओं का उदघाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम से किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम कां संबोधित करते हुए कहा कि डाक बांटने वाला डाकिया आज से चलता फिरता बैंक बन गया है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होगा। उन्होंने कहा कि आपका बैंक आपके द्वार आएगा और इस सुविधा से बैंकिंग ट्रांजेक्शन में पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय की बचत होगी और सरकार की हर योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचेंगा।

Click here to Download the UT App

कार्यक्रम के तहत उदयपुर मण्डल में उदयपुर शास्त्री सर्कल उपडाकघर में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा का शुभारंभ गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया व उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक जे.एस.गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे। अतिथियों ने विधिवत मौली खोलकर पोस्टल बैंक की सौगात दी।

गृहमंत्री ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक देश के हर व्यक्ति तक पहुंचने का सशक्त माध्यम साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज जनता का पैसा सीधा उसके खाते में मिलने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और हर योजना का लाभ समाज के अंतिम तबके तक पहुंचना सुलभ हुआ है। उन्होंने इस बैंक को ग्रामीण क्षेत्रों एवं कृषकों को उपयुक्त एवं सुविधाजनक बताया।

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने केन्द्र एवं राज्य सरकारी की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं पोस्ट बैंक की इस सुविधा को हर तबके के लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि अब बैंक सीधा लोगों तक जाएगा और आमजन के विभिन्न ट्रांजेक्शन संबंधी कार्यों के साथ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा।

उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक जे.एस.गुर्जर ने बताया कि डाक विभाग का पोस्टल पेमेंट बैंक देश में इस तरह का दूसरा बैंक होगा। पोस्टल पेमेंट बैंक में बचत खाते एवं चालू खाते खोले जाएंगे। पेमेंट बैंक खाता धारक एक लाख रुपए तक जमा करवा सकेंगे।

इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अन्तर्गत सेल्फ सर्विस चैनल (डोर स्टेप बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग (आईवीआर कॉल सेंटर), एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग तथा इंस्टेंट डोर टू स्टेप ऑफिस पर अकाउंट ओपनिंग, आधार आधारित डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डीबीटी), बिल का आसान एवं सुगम भुगतान, प्रतिदिन 24 घण्टे मनी ट्रान्सफर सुविधा, बिना किसी परेशानी के जमा एवं निकासी इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal