गांधीजी की 150 वीं जयंती वर्ष पर शुरू हुआ कार्यक्रमों का सिलसिला

गांधीजी की 150 वीं जयंती वर्ष पर शुरू हुआ कार्यक्रमों का सिलसिला

9 अगस्त से 8 अक्टूबर तक विविध जिला स्तरीय कार्यक्रमों का सिलसिला सोमवार से प्रारंभ हुआ।

 
gandhi jayanti

रैली गुलाबबाग से प्रारंभ होकर सूरजपोल व मुख्य बाजार होते हुए नगरनिगम पहुंच कर संपन्न हुई

उदयपुर, 9 अगस्त 2021। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती वर्ष व स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के आयोजन की श्रृंखला में 9 अगस्त से 8 अक्टूबर तक विविध जिला स्तरीय कार्यक्रमों का सिलसिला सोमवार से प्रारंभ हुआ।

आज गुलाबबाग स्थित गांधी प्रतिमा से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले अगस्त क्रांति सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर एडीएम (सिटी) अशोक कुमार व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली गुलाबबाग से प्रारंभ होकर सूरजपोल व मुख्य बाजार होते हुए नगरनिगम पहुंच कर संपन्न हुई।

इससे पूर्व गुलाबबाग में गांधीजी की प्रतिमा व तस्वीर पर अतिथियों ने सूत की माला पहनाई। इस मौके पर गांधीजी के प्रिय भजनों की आकर्ष्क प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम दौरान गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक सुधीर जोशी, अशोक तंबोली, संदीप गर्ग, भगवान सोनी, भगवती, कपिल वसीटा, जगदीप झालानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मानधाता सिंह सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal