स्वच्छ व स्वस्थ भारत से ही सशक्त गणतंत्र


स्वच्छ व स्वस्थ भारत से ही सशक्त गणतंत्र

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चांदपोल नागरिक समिति , झील संरक्षण समिति व डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सांझे में श्रमदान का आयोजन किया गया ।

 

स्वच्छ व स्वस्थ भारत से ही सशक्त गणतंत्र

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चांदपोल नागरिक समिति , झील संरक्षण समिति व डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सांझे में श्रमदान का आयोजन किया गया ।

श्रमदान के दौरान रंग सागर झील से भारी मात्रा में शराब की बोतले , मांस से भरी थैलियां ,हवन पूजन सामग्री, नारियल, पोलिथिन एवं जलीय घास निकाली। श्रमदान में रमेश चन्द्र राजपूत,भंवर लाल पालीवाल,रामलाल गेहलोत,दीपेश स्वर्णकार,डालु गमेती,अजय सोनी,कुलदीपक पालीवाल,बनती कुमावत. हरीश पुरोहित,तेज शंकर पालीवाल,अनिल मेहता व नन्द किशोर शर्मा ने भाग लिया।

श्रमदान के उपरांत स्वच्छ -स्वस्थ भारत से ही गणतंत्र विषयक संवाद में विचार व्यक्त करते हुए झील संरक्षण के अनिल मेहता ने कहा कि झीलो व भूमि में घटते जलस्तर तथा बढ़ते प्रदुषण से शहर और पूरा भारत बीमारू हो चुके है। स्वच्छ व स्वस्थ भारत ही एक सशक्त गणतंत्र बन सकता है ।

चांदपोल नागरिक समिति के तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि नदी तालाब ,सांस्कृतिक सामाजिक पर्यावरणीय प्रकृति के केंद्र बिंदु है। इनका गंदा व नष्ट होना व्यापक तबाही व खतरे की घंटी है। अफ़सोस कि इस घंटी की आवाज से प्रशासन व नागरिक आगाह नहीं हो रहे है।

डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्द किशोर शर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन स्वच्छता सहित विकास योजनाओ में नागरिक समाज को वास्तविकता में सहभागी बनायें। शर्मा ने कहा कि गणतंत्र की मजबूती के लिए जनसहभागिता आधारित विकास व पर्यावरणीय स्वच्छता का सुनिश्चित होना प्रारंभिक व आवश्यक शर्त है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags