हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पारेशन के पार्षदों का दल पहुंचा उदयपुर
हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पारेशन के पार्षदों का 13 सदस्यीय दल सहायक आयुक्त पी.रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को उदयपुर पहुंचा।
हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पारेशन के पार्षदों का 13 सदस्यीय दल सहायक आयुक्त पी.रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को उदयपुर पहुंचा।
आयुक्त पी.रविन्द्र कुमार ने बताया कि यह दल राजस्थान व गुजरात के स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर रहा है। अहमदाबाद से झीलो की नगरी उदयपुर पहुंचने पर महापौर रजनी डांगी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया, जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने अपने-अपने नगर निगमों की कार्य प्रणाली की जानकारी का आदान-प्रदान करते हुए विकास के मुद्दे पर चर्चा की।
महापौर ने दल को उदयपुर के गौरवशाली इतिहास के साथ शहरी सौन्दर्यीकरण और यहां की भाग्य रेखा मानी जाने वाली झीलों के संरक्षण की दिशा में किये जा रहे कामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
दल ने उदयपुर की प्राकृतिक सुषमा एवं सफाई व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर पार्षद पारस सिंघवी, के.के.कुमावत सहित कई पार्षद व कर्मचारी भी उपस्थित थे । इस दल में ग्रेटर हैदराबाद के पार्षद बंगारी प्रकाश, सी. उदय कुमार, कन्नम्मा रमेश यादव, दीपा करूणाकर आदि ने ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन की कार्यप्रणाली एवं शहरी सौन्दर्यकरण की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वे इस भेंट से नए अनुभव लेकर लौट रहे हैं जो उनके शहर के सुनियोजित विकास एवं सेनीटेशन में काफी उपयोगी होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal