एक मुलाकात – लेडी मोहिनी केंट नून के साथ


एक मुलाकात – लेडी मोहिनी केंट नून के साथ

प्रभा खेतान फाउंडेशन और कल्चरल रॉन्देवू के तहत कार्यक्रम 'एक मुलाकात' सीरीज में मंगलवार को लेखिका, फ़िल्मकार और पत्रकार लेडी 'मोहिनी केंट नून' शहर की विभिन्न कलाओ और विधाओ से जुडी शख्सियतों से होटल रेडिसन ब्लू में रूबरू हुयी। लेडी 'मोहिनी केंट नून' ब्रिटेन में करी किंग के नाम से मशहूर भारतीय मूल के लार्ड गुलाम नून की पत्नी है। मोहिनी जी 'लिली अगेंस्ट ह्यूमन ट्रेफिकिंग' नामक संस्था की संस्थापक भी है।

 

एक मुलाकात – लेडी मोहिनी केंट नून के साथ

प्रभा खेतान फाउंडेशन और कल्चरल रॉन्देवू के तहत कार्यक्रम ‘एक मुलाकात’ सीरीज में मंगलवार को लेखिका, फ़िल्मकार और पत्रकार लेडी ‘मोहिनी केंट नून’ शहर की विभिन्न कलाओ और विधाओ से जुडी शख्सियतों से होटल रेडिसन ब्लू में रूबरू हुयी। लेडी ‘मोहिनी केंट नून’ ब्रिटेन में करी किंग के नाम से मशहूर भारतीय मूल के लार्ड गुलाम नून की पत्नी है। मोहिनी जी ‘लिली अगेंस्ट ह्यूमन ट्रेफिकिंग’ नामक संस्था की संस्थापक भी है। एक मुलाकात – लेडी मोहिनी केंट नून के साथ एक सवाल के जवाब में संस्था का नाम ‘लिली’ रखे जाने का खुलासा करते हुए बताया की ‘लिली’ नामक युवती को हैदराबाद में उसकी माँ (जो कि खुद एक सेक्स वर्कर थी) ने चार बरस की उम्र में महज 5000 रुपये में बेच दिया था। जो आगे से आगे महंगे दामो में बिकती गयी कभी उनसे भीख मंगवाई गयी तो कभी वैश्यावृति में धकेल दी गयी। आखिरकार वह किसी तरह कुचक्र से बाहर निकलकर आई, शिक्षा और अपने हौसले से नई ज़िन्दगी की शुरआत की। इसलिए ‘लिली’ से प्रेरित होकर फाउंडेशन का नाम ‘लिली फाउंडेशन रखा गया।

एक मुलाकात – लेडी मोहिनी केंट नून के साथ एक अन्य सवाल के जवाब में मोहिनी केंट ने बताया की अभी भी दुनिया में एक करोड़ से अधिक बच्चे मूलभूत सुविधाओ के आभाव में मानव तस्करो के हाथो कहीं बालश्रम तो कही वैश्यावृति में धकेले जा  रहे है। छूटभैय्ये नेताओ और निचले स्तर पर पुलिस की मिलीभगत से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। इसी कारण न जाने कितनी अबोध और मासूम बालिकाए ज़्यादती की शिकार बन जाती है। ऐसी समस्याए दुनिया के हर हिस्से में कहीं ज़्यादा तो कहीं काम देखने को मिलती है। लेकिन इस देश में इनको लेकर न सरकार संवेदनशील है न आमजन, गरीबी और आभाव की कोख से हिंसा और नफरत जन्म लेती है जो की एक सभ्य समाज के लिए खतरे की निशानी है। उन्होंने कहा की समाज में बेहतरी लाने के लिए सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं रहा जा सकता। हमे स्वयं भी इसके लिए अपने स्तर पर ईमानदारी से कोशिश करनी होगी।

एक मुलाकात – लेडी मोहिनी केंट नून के साथ कार्यक्रम का संचालन स्वाति अग्रवाल ने किया तथा लड़ी मोहिनी केंट नून से साक्षात्कार श्रद्धा मुर्डिया ने किया था। कार्यक्रम में मूमल भंडारी, रिद्धिमा दोषी, कनिका अग्रवाल और शुभ सिंघवी एवं प्रभा खेतान फाउंडेशन की अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

एक मुलाकात – लेडी मोहिनी केंट नून के साथ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags