सेन्ट एन्थोनीज़ स्कूल का शानदान प्रदर्शन


सेन्ट एन्थोनीज़ स्कूल का शानदान प्रदर्शन

स्थानीय सेन्ट एन्थोनीज स्कूल ने हाल ही में सम्पन्न जिलास्तरीय फुटबॉल व हैण्डबॉल प्रतियोगिताओं में शानदान प्रदर्शन करते हुए विजेता बने। मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि रा. उ. मा. वि. गुन्द

 
सेन्ट एन्थोनीज़ स्कूल का शानदान प्रदर्शन

स्थानीय सेन्ट एन्थोनीज स्कूल ने हाल ही में सम्पन्न जिलास्तरीय फुटबॉल व हैण्डबॉल प्रतियोगिताओं में शानदान प्रदर्शन करते हुए विजेता बने। मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि रा. उ. मा. वि. गुन्दीया भेरू की मेजबानी में 58वीं जिला स्तरीय फुटबॉल में सेन्ट एन्थोनीज ने फाइनल मुकाबले में पाड़ला स्कूल को 4-2 से हराकर खिताबी मुकाबला जीता।

टीम के कप्तान गौरव कोठारिया व प्रशिक्षक विनय राय थे।

वही हैण्डबॉल में प्रतियोगिता रा. उ. मा. वि. झाडोल में तथा 19 वर्ष छात्रा हैण्डबॉल प्रतियोगिता रेजीडेन्सी विद्यालय में सम्पन्न हई जिसमें विद्यालय की उपलब्धि इस प्रकार रही।

14 वर्षीय छात्र हैण्डबॉल में विद्यालय की टीम विजेता रही। टीम ने कुल 4 मैंच खेले काफी अच्छा दबदबा कायम किया और टीम को लगातार विजेता बनाया

1) क्वाटर फाइनल मैंच में सेंट ऐन्थोनीज़ ने रा. उ. प्रा. वि. खोखरवास स्कूल को 8-0 के स्कोर से हराकर मैंच जीता । 2) सेमीफाइनल मैंच में सेंट ऐन्थोनीज ने रा. उ. प्रा. वि. ज्ञान मंदिर को 17-2 के स्कोर से हराकर मैंच जीता । 3) फाइनल मैंच में सेंट ऐन्थोनीज ने रा. उ. प्रा. वि. मों. फलासिया, झाडोल कोे 13-1 के स्कोर से हराकर मैंच जीता ।

पुरी प्रतियोगिता में धैर्य थापा ने 18 गोल, अधिराज सिंह ने 12 गोल, नमन जोशी ने 8, प्रसन्ना ने 4, तथा दक्ष, अनिमेंश, दिक्क्षान्त ने भी 1-1 गोल किया। आयुष कुमार तीवारी ने काफी अच्छी गोलकिपरिंग कर अच्छी बढ़त दी ।

सेन्ट एन्थोनीज़ के प्राचार्य विलियम डिसुजा ने टीम की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी टीमों को बहुत बहुत बधाई दी। टीम को प्रशिक्षक वीरेन्द्र सिंह रावत तथा हैण्डबॉल कोच भंॅंवर सिंह चौहान द्वारा दिया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags