सराड़ा के झाड़ोल में करंट लगने से युवक की मौत


सराड़ा के झाड़ोल में करंट लगने से युवक की मौत

उदयपुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र की जयसमंद चौकी के झाड़ोल गांव में शुक्रवार की रात को विद्युत विभाग की 11KV लाइन के टूटने से ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लग गई जबकि लाइन में दौड़ते करंट से एक राहगीर युवक की मौत हो गई। करंट से ही एक अन्य बालक भी घायल हो गया वहीँ गांव के दर्जनों घरो में विद्युत संचालित उपकरण जल गए।

 
सराड़ा के झाड़ोल में करंट लगने से युवक की मौत

उदयपुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र की जयसमंद चौकी के झाड़ोल गांव में शुक्रवार की रात को विद्युत विभाग की 11KV लाइन के टूटने से ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लग गई जबकि लाइन में दौड़ते करंट से एक राहगीर युवक की मौत हो गई। करंट से ही एक अन्य बालक भी घायल हो गया वहीँ गांव के दर्जनों घरो में विद्युत संचालित उपकरण जल गए।

करंट से अपनी जान खोने वाले युवक का नाम गतोड़िया मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र पेमलाल पटेल बताया जा रहा है जबकि घायल बालक पहचान 10 वर्षीय जिग्नेश पुत्र सुरेश पटेल को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस के मृतक नरेश के शव के पोस्ट मार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक नरेश पटेल झाड़ोल सामुदायिक विभाग में सविदा पर वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत था।

उक्त हादसे ग्रामीणों का कहना है की उन्होंने विद्युत विभाग के अगस्त 2014 में ही बदलने की मांग की थी परन्तु विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई फलस्वरूप हादसा हो गया अगर वक्त लाइन बदल दी जाती तो यह हादसा न होता। फिलहाल हादसे के बाद लाइन बदल दी गई है। वहीँ सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने कहा की घटना के की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को सज़ा दी जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal