आम आदमी पार्टी उदयपुर का दीवाली स्नेह मिलन एवम लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन डाकन कोटड़ा स्थित रमैया होटल के पास स्थित फार्म हॉउस पर सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के सयोजक मुहम्मद हनीफ खान ने बताया कि राज्य सरकार दुवारा लाये जा रहे कानून जिसमे कर्मचारी विधायकों आदि पर सरकार की परमिशन ले कर ही कार्यवाही की जा सकेगी का सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।
मोहम्मद हनीफ ने कहा कि अगर यहा कानून पास होता है तो आम आदमी पार्टी उदयपुर मशाल जुलूस निकाल कर विरोध करेगीं ओर विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने गले मिल कर एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनायें दी । इस अवसर पर कार्यकर्ताओ की मीटिंग आयोजित हुई। प्रारम्भ में स्वागत भाषण अशोक बोहरा ने दिया। डा.वेला राम, मुहम्मद हनीफखान, राजेश चौहान ने कार्यकर्ताओं को सबोधित किया। मुख्य अतिथि दिल्ली से आये पार्टी के सोशल मीडिया के राष्ट्रीय सदस्य अभिषेक पाण्डे ने आम आदमी पार्टी की नीतियों एवम दिल्ली में किये जा रहे जन हित के कार्यो की जानकारी दी । इस अवसर पर 20 नए सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की जिनका टोपी पहना कर स्वागत किया गया ।
युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति-जनजाति, छात्र संगठन ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ मेडिकल प्रकोष्ठ आदि की टीम बना कर जिम्मेदारी दी गयी ।