आप पार्टी ने गृहमंत्री, मेयर, प्रन्यास चेयरमेन के नाम पर शहर के गढ्ढों का किया नामकरण
आम आदमी पार्टी द्वारा स्मार्ट सिटी पोल खोल आयोजन को लेकर विभिन्न स्थानों पर गढ्ढों की समस्या से जूझ रही जनता को राहत दिलाने तथा निगम एवं प्रन्यास को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार शाम को शहर के गढ्ढों का नामकरण गहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी एवं प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली के नाम पर किया।
आम आदमी पार्टी द्वारा स्मार्ट सिटी पोल खोल आयोजन को लेकर विभिन्न स्थानों पर गढ्ढों की समस्या से जूझ रही जनता को राहत दिलाने तथा निगम एवं प्रन्यास को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार शाम को शहर के गढ्ढों का नामकरण गहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी एवं प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली के नाम पर किया।
आम आदमी पार्टी के हनीफ मोहम्मद खान ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े पांच बजे आप के कार्यकर्ता सवीना कृषि सब्जी मण्डी, सोभागपुरा आर.क.सर्किल मार्ग, अशोकनगर सहित शहर के अन्य स्थानों पर खुदे गढ्ढों को भरने के लिये उन गढ़्ढों का नामकरण गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के नाम पर गुलाब विला, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के नाम पर चन्द्र विला एवं प्रन्यास अध्यक्ष के नाम पर रवि विला किया गया।
आम आदमी पार्टी के उदयपुर लोकसभा प्रभारी अशोक बोहरा ने बताया कि इसके अलावा आने वाले समय शहर की समस्याओं से जूझ रही आमजनता को निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भरत कुमावत, राजेश चैहान, सुमित विजय, मयंक जानी, दीपेश शर्मा, प्रकाश भारती, हेमन्त पालीवाल, हेमराज लोहार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal