आस्था भजन चैनल पर होगा सीधा प्रसारण


आस्था भजन चैनल पर होगा सीधा प्रसारण

उदयपुर की पावन धरा पर आगामी फरवरी के प्रथम सप्ताह मे दिव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।

 

आस्था भजन चैनल पर होगा सीधा प्रसारण

उदयपुर की पावन धरा पर आगामी फरवरी के प्रथम सप्ताह मे दिव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।

सात दिवसीय इस भागवत कथा मे वृन्दावन धाम के कथा वाचक पंण्डित श्री दुर्गेश शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से कथा वाचन होगा। उदयपुर के भक्तजनो को सात दिन तक इस कथा का श्रवण करने का लाभ प्राप्त होगा।

भागवत कथा आयोजन के मुख्य आयोजक युवा उद्यमी एवं समाज सेवी धीरेन्द्र सिंह सचान ने इस सात दिवसीय दिव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देने हेतु आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि वृन्दावन धाम के पंडित श्री दुर्गेश शास्त्री जी महाराज 31 जनवरी को उदयपुर पधारेंगे और 1 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5ः30 बजे तक कथा का वाचन करेगे।

रेल्वे ग्राउण्ड रहेगा कथा स्थल: श्री सचान ने बताया कि शहर के मध्य मे स्थित रेल्वे ग्राउण्ड प्रांगण मे इस सात दिवसीय कथा का आयोजन होगा, जिससे आस .पास के सभी भक्तगण आसानी से सभा स्थल पर पहुंचकर कथा का लाभ ले पाये। प्रांगण मे रोजाना करीब दो से ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

आस्था भजन चैलन पर होगा सीधा प्रसारण:. ज्ञान के इस यज्ञ को आस .पास के भक्तजनों सहीत दूर.दराज के सभी लोगों तक पहुंचाने और जो भक्त भागवत कथा आयोजन स्थल पर आने मे असमर्थ हैं उनकी आस्था को भी ध्यान मे रखते हुए आस्था भजन चैनल पर सीधा प्रसारण भी रहेगा।

यह रहेगे सात दिवसीय कार्यक्रम

रविवार 1 फरवरी: श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य, कलश एवं कथा प्रारम्भ सोमवार 2 फरवरी: श्री शुक परिक्षित चरित्र एवं धु्रव चरित्र। मंगलवार 3 फरवरी: प्रहलाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार। बुधवार 4 फरवरी : श्री वामन अवतार, श्री राम जन्म महोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्म नन्दोत्सव गुरूवार 5 फरवरी : श्री कृष्ण बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजन एवं धप्पन भोग दर्शन शुक्रवार 6 फरवरी : रूक्मणी विवाह शनिवार 7 फरवरी : विशेष कार्यक्रम सुदामा चरित्रए रास एवं होली उत्सव। कथा के अंतिम दिन 8 फरवरी को पूर्णाहूति एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags