कोविड-19 से राहत हेतु उदयपुर समेत अनेक जगह डेढ़ लाख करीब फूड पैकेट वितरित


कोविड-19 से राहत हेतु उदयपुर समेत अनेक जगह डेढ़ लाख करीब फूड पैकेट वितरित

25 हजार मास्क, 9 हजार परिवारों को सेनेटाइजर, 2500 को राशन वितरण
 
 
कोविड-19 से राहत हेतु उदयपुर समेत अनेक जगह डेढ़ लाख करीब फूड पैकेट वितरित
वैश्विक महामारी से जनित स्थिती में राहत कार्य हेतु राजस्थान बाल कल्याण समिति  द्वारा 26 मार्च से वंचित लोगो को भोजन, राशन, सेनेटाइजर, मास्क व जरूरत की चीजें मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया।

उदयपुर 6 ,मई 2020 । covid 19 वैश्विक महामारी से जनित स्थिती में राहत कार्य हेतु राजस्थान बाल कल्याण समिति  द्वारा 26 मार्च से वंचित लोगो को भोजन, राशन, सेनेटाइजर, मास्क व जरूरत की चीजें मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया। इसके लिए संस्था द्वारा संचालित महाविद्यालय भवनों, स्कूल भवनों को राज्य सरकार को कोरेनटाईन सेंटर स्थापित करने हेतु जिला कलेक्टर से लिखित अनुमति लेकर कार्य प्रारंभ किया। 

इस राहत कार्य के प्रभारी एंव संस्था के प्रबंध निदेशक गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन उदयपुर के मार्ग दर्शन में 42080 फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया है। संस्था के कार्य क्षेत्र में डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जोधपुर आदि में अभी तक 84000 से अधिक फ़ूड पैकेट का वितरण  कर दिया गया है। इसके साथ ही  2500 परिवारों को सूखे राशन का वितरण किया गया।  

संस्था द्वारा स्वयं सहायता समूहों से मास्क बनवाकर एंव क्रय कर 25000 से अधिक मास्क का वितरण किया गया है, इसके साथ ही 9000 परिवारो में साबुन एंव सेनेटाइजर का वितरण किया गया। 

इस कार्य मे संस्था टीम, कार्यक्रम निदेशक नीतू सिंह, डॉ. एस. वी. सिंह कॉलेज शिक्षा, मनोज गोड़ प्रबंधक डूंगरपुर, निर्मला पूर्बिया कोषाध्यक्ष, संदीप शर्मा, परियोजना प्रबंधक, वीरेंद्र चौबीसा, कमलेश आमेटा, चेतन, मोहन गमेती, किशन गमेती आदि कार्य कर रहे है। संस्था को इस दौरान एज्युकेट ऑफ लाइफ, उमीद ए होप फाउंडेशन, एकेपी आदि का भी कुछ सहयोग प्राप्त हो रहा है। 

इसके अलावा संस्था के स्वयं सेवक NCC, NSS, स्काउट्स आदि लग कर कार्य कर रहे है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान बाल कल्याण समिति 40 वर्षो से जनजाति क्षेत्र के 23 जिलों में कार्यरत है। संस्था द्वारा 12 महाविद्यालय, 7 विद्यालयों, 15 छात्रावासों, ओर 641 गांवो में ग्रामीण विकास का कार्य कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal